अलवर. जिले के मुण्डावर थाना क्षेत्र के गांव सबलगढ़ (बनेठी) में वन विभाग की मिलीभगत से अवैध आरा मशीन चलाई जा रही है. जिसको लेकर गांव के ही कुछ युवाओं ने तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन दिया. साथ ही जिला कलेक्टर, डीएफओ अलवर और वन विभाग जयपुर को भी पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है.
युवाओं ने अपने शिकायत में बताया कि, थाना क्षेत्र के गांव सबलगढ़ (बनेठी) में वन विभाग की मिलीभगत से अवैध आरा मशीन चलाई जा रही है, जो कि गांव के तीस-चालीस घरों के पास स्थित है. अवैध आरा मशीन से उड़ने वाले बरुदे से गांव के ग्रामीण के सांस की गंभीर बीमारी की चपेट में आने की संभावना है. वहीं स्थानीय वन विभाग के अधिकारी आंख मूंदे है.
ये पढ़ें: मुण्डावर में निजी स्कूल के शिक्षकों ने CM के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, तत्काल राहत देने की मांग
ग्रामीणों का आरोप है कि, शिकायत के बाद भी वन विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते है. अधिकारियों के अवैध आरा मशीन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई न करने से युवाओं में भारी रोष व्याप्त है. अवैध आरा मशीन पर लकड़ी माफिया आए दिन जंगलों से हरे-भरे पेड़ काटकर बेचते हैं. जिससे इससे क्षेत्र में हरियाली पर असर हो रहा है.
वहीं इसको लेकर इधर क्षेत्रीय वन अधिकारी किशनगढ़बास ललित सिंह ने कहा कि, मेरे पास दो-तीन दिन से ही मुण्डावर क्षेत्र का चार्ज मिला है, पहले यह बहरोड़ क्षेत्र में आता था. यदि अवैध रूप से आरा मशीन संचालित है तो उसे शीघ्र बंद करा दिया जाएगा. शुक्रवार को गांव के ही दुर्गेश गुर्जर, जसवंत गुर्जर आदि युवाओं ने इस बाबत तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन दिया. साथ ही जिला कलेक्टर, डीएफओ अलवर और वनविभाग जयपुर को भी पत्र प्रेषित कर अवैध रूप से संचालित आरा मशीन बंद कराने की मांग की.