भिवाड़ी (अलवर). जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया मंगलवार को तिजारा और भिवाड़ी क्षेत्र के दौरे पर रहे. पहाड़िया ने इस दौरे के दौरान सामुदायिक चिकित्सालय तिजारा, टपूकड़ा और उपजिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों का हौसला अफजाई करते हुए उनकी प्रशंसा की. इस दौरान कलेक्टर ने इलाके के कंटेन्मेंट जोन और जीरो मोबिलिटी घोषितक्षेत्रों की भी जानकारी ली. वहीं, अस्थाई तौर पर बनाए गए कोविड राहत केंद्रों का भी जायजा लेते हुए वहां के व्यवस्थाओ की जानकारी ली.
बता दें कि, कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने चिकित्सकों की प्रशंसा में कहा कि उनकी टीम बहुत अच्छा काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति यह जंग हॉस्पिटल में ही जीती जाएगी, जिसमें आम जन का भी सहयोग मिलना बहुत ही जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त जिले में कार्यरत उप जिला अस्पताल सीएचसी और पीएचसी सभी का निरीक्षण किया गया है जिनमें पाया गया है कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में कुछ खामियां जरूर है जन्हें और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है जो बहुत ही जल्द बढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: VACCINE POLITICS : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा निशाना...कहा- केंद्र की शिकायत नहीं करते, अपनी जरूरत बताते हैं
वहीं, पहाड़िया ने प्रोनिंग सिस्टम को उत्तम बताते हुए कहा कि, मरीज को यह प्रक्रिया अपनाने में ऑक्सीजन का स्तर लगभग 10 प्रतिशत बढ़ जाता है. इस दौरान ऑक्सीजन की सप्लाई पर बोलते हुए कहा कि अब अलवर जिले को ऑक्सीजन की सप्लाई भरपूर मात्रा में मिल रही है. लोगों के उपचार में पूरी संतुष्टि और तनावपूर्ण उनके उपचार घर के पास मिले इससे अच्छी उत्तम व्यवस्था कोई नहीं हो सकती.
इस पूरे दौरे में मुख्य बिंदु यह रहा कि सभी चिकित्सकों और इस पूरे उपचार की जंग में लगे कार्मिकों का हौसला अफजाई करते हुए जिला कलेक्टर ने उनकी प्रशंसा की जो आज के दिन बहुत ही अति आवश्यक है, क्योंकि कोई भी उड़ान पंखों से कम हौसलों से ज्यादा पढ़ी जाती है.