भिवाड़ी (अलवर). जिले के टपूकड़ा कस्बे में किन्नरों के दो गुट आपस में भीड़ गए. दोनों गुटों में बधाई मांगने को लेकर क्षेत्र विवाद के चलते भिड़ंत हो गई. इस दौरान कुछ किन्नर घायल हुए और मौके पर खड़ी गाड़ियों पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ भी की गई.
पढ़ें: श्रीगंगानगर: 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी निकला नाबालिग
बताया जा रहा है कि एक गुट लंबे समय से टपूकड़ा में रहता है, वहीं दूसरा गुट टपूकड़ा से लगभग 12 किलोमीटर दूर भिवाड़ी से चलकर टपूकड़ा पहुंचा. भिवाड़ी से आने वाले गुट ने बताया कि बधाई मांगने को लेकर टपूकड़ा, कोटकासिम व भिवाड़ी आदि क्षेत्र उनके गुरु के क्षेत्र वाला माना जाता है. इसी विवाद में टपूकड़ा में लंबे समय से मौजूद अंगूरी किन्नर ग्रुप का दावा है कि टपूकड़ा क्षेत्र उनका है. बस इसी को लेकर दोनों गुट भिड़ गए और एक घर में बधाई मांगते वक्त दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई और पथराव भी हुआ.
मामले की सूचना पर पहुंची टपूकड़ा थाना पुलिस ने कुछ किन्नरों को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है. बहरहाल किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है. दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है.
पढ़ें: दौसा के जीवा मीणा हत्याकांड में फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा गिरफ्तार
गौरतलब है कि पपला की अलवर से अजमेर में जेल शिफ्टिंग के समय खैरथल में एक गुट किन्नरों का पकड़ा गया था, जो कि लाठी-डंडों सहित अन्य हथियारों से लैस थे. उस समय भी टपूकड़ा में विवाद होने के कारण जाना बताया गया था. ये विवाद भी उसी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मामले में पुलिस की तरफ से समझाइश और शांतिपूर्वक माहौल बनाए जाने के प्रयास जारी है.