ETV Bharat / state

अलवर: कैंसर से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हारा CISF का जवान, सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंत्येष्टि

दिल्ली के सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात एक सैनिक का सोमवार को निधन हो गया. पिछले 20 दिनों से सैनिक का दिल्ली के वेदांता अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था. सैनिक के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गांव मुंगलपुर लाया गया. जहां सीआईएसएफ के सैनिकों ने उन्हें गार्ड ऑफ आनर देकर सैनिक सम्मान के साथ अन्त्यौष्ठि दी.

अलवर की खबर, CISF jawan lost battle for life
सैनिक खेमचंद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए सीआईएसएफ के सैनिक
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:57 PM IST

बानसूर (अलवर). के गांव मुंगलपुर निवासी सैनिक खेमचंद की गंभीर बिमारी के चलते बीते सोमवार को निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक सैनिक खेमचंद दिल्ली के सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे. जिनका दिल्ली के वेदांता अस्पताल में पिछले 20 दिन से कैंसर का इलाज चल रहा था. जिसके बाद सोमवार को उनका निधन हो गया.

कैंसर से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हारा CISF का जवान

पढ़ें: अलवर: पूर्व युवरानी महेंद्र कुमारी की स्मृति में 6 फरवरी को होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सैनिक के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गांव मुंगलपुर लाया गया. जवानों ने सैनिक खेमचंद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और गार्ड ऑफ आनर देकर सलामी दी. जहां सीआईएसएफ के सैनिकों ने उन्हें सैनिक सम्मान के साथ अन्त्यौष्ठि दी. सैनिक के निधन से गांव में शोक की लहर छा गई. बात दें कि खेमचंद के 2 पुत्र एक पुत्री हैं. सैनिक खेमचंद अपना भरा पूरा परिवार छोड़कर दिल्ली के सीआईएसएफ में हैड कांस्टेबल पद पर अपनी सेवा दे रहे थे. उनके एक पिता और तीन भाई हैं.

बानसूर (अलवर). के गांव मुंगलपुर निवासी सैनिक खेमचंद की गंभीर बिमारी के चलते बीते सोमवार को निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक सैनिक खेमचंद दिल्ली के सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे. जिनका दिल्ली के वेदांता अस्पताल में पिछले 20 दिन से कैंसर का इलाज चल रहा था. जिसके बाद सोमवार को उनका निधन हो गया.

कैंसर से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हारा CISF का जवान

पढ़ें: अलवर: पूर्व युवरानी महेंद्र कुमारी की स्मृति में 6 फरवरी को होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सैनिक के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गांव मुंगलपुर लाया गया. जवानों ने सैनिक खेमचंद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और गार्ड ऑफ आनर देकर सलामी दी. जहां सीआईएसएफ के सैनिकों ने उन्हें सैनिक सम्मान के साथ अन्त्यौष्ठि दी. सैनिक के निधन से गांव में शोक की लहर छा गई. बात दें कि खेमचंद के 2 पुत्र एक पुत्री हैं. सैनिक खेमचंद अपना भरा पूरा परिवार छोड़कर दिल्ली के सीआईएसएफ में हैड कांस्टेबल पद पर अपनी सेवा दे रहे थे. उनके एक पिता और तीन भाई हैं.

Intro:Body:बानसूर के गांव मुंगलपुर निवासी सैनिक खेमचंद की गंभीर बिमारी के चलते बीते सोमवार को को निधन हो गया।जिसका पार्थिव देह शरीर बानसूर के गांव मुगलपुर पहुंचा। जिससे गांव में शोक की लहर छा गई। जानकारी के अनुसार सैनिक खेमचंद दिल्ली में सीआईएसएफ मे हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।जिनका दिल्ली में 20 रोज से कैंसर का इलाज वेदांता हॉस्पिटल में जारी था।ओर सोमवार को उनका निधन हो गया जिसका पार्थिव देह शरीर गांव लाया गया ओर सीआईएसएफ के सैनिकों द्वारा सैनिक का सम्मान के साथ अन्त्यौष्ठि की गयी। वही सीआईएसएफ के जवानों ने सैनिक खेमचंद के पार्थिव देह शरीर पर पुष्प अर्पित किए।ओर गार्ड आफ आनर देकर सलामी दी गई। खेमचंद के 2 पुत्र एक पुत्री है बड़े पुत्र ने सैनिक को मुखाग्नि दी। आपको बता दें सैनिक खेमचंद अपना भरा पूरा परिवार छोड़ कर गया है खेमचंद के पिता एक किसान है और खेती करते हैं जवान खेमचंद तीन भाई हैं और अपनी सर्विस के दौरान दिल्ली में ही रहा करता था उनका निधन हो जाने पर गांव मुगलपुर लाया गया जहां उनका आज अंत्येष्टि की गई।इस मौके पर तहसीलदार जगदीश बैरवा,हरसौरा थाना प्रभारी चांद सिंह राठौड़ सहित ग्रामीण मौजूद थेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.