अलवर. मुंडावर थाना क्षेत्र के चतरपुरा गांव में तेज गति से जा रहे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के काफिले ने एक बाइक को टक्कर मार दी. गाड़ी की टक्कर से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई है. जबकि बाइक चला रहे श्योरपुरा के सरपंच चेतराम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनका फिलहाल बहरोड़ के कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है.
RSS प्रमुख मोहन भागवत तिजारा के गहनकर से बहरोड़ जा रहे थे. उस वक्त हरसोली मुंडावर सड़क मार्ग पर चतरपुरा गांव के पास काफिले की गाड़ी ने सरपंच चेतराम यादव की बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया. सरपंच के 6 साल पोते सचिन कुमार की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- राजसमंद में कई घरों के बुझे चिराग, अलग-अलग घटनाओं में 5 बच्चों सहित कुल 6 जनों की मौत
घटना के बाद भी काफिले के गाड़ी नहीं रूकने से लोगों में रोष व्याप्त है. मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. घटना स्थल पर लोगों की जमा भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया. वहीं घटना के बाद घायलों को मुंडावर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस समझाइश करने में जुटी हुई है. दरअसल, आज मोहन भागवत अपने जन्मदिन के मौके पर अलवर में बाबा कमलनाथ के आशीर्वाद के लिए आए थे. यहां से लौटते वक्त ये हादसा हुआ.