ETV Bharat / state

अलवर: टॉफी दिलाने के बहाने 6 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 4:15 PM IST

अलवर के फूलबाग थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. शुक्रवार शाम अज्ञात आरोपी बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने एक फ्लैट में ले गया, लेकिन बच्ची के चिल्लाने की वजह से आरोपी भाग खड़ा हुआ. बच्ची के पिता ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है.

Attempt to Rape Minor in Alwar, Case of Minor Rape
6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का प्रयास

भिवाड़ी (अलवर). जिले के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कॉलोनी में एक 6 वर्षीय मासूम के साथ एक अज्ञात दरिंदे ने दुष्कर्म का प्रयास किया. आरोपी मासूम को टॉफी दिलाने के बहाने एक बंद पड़े फ्लैट में ले गया था, लेकिन बच्ची की चिल्लाने की वजह से आरोपी वहां से भाग गया. ये घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. पीड़िता के पिता द्वारा महिला थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है.

महिला थाना के प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया है कि देर शाम उनकी बच्ची कोलोनी कॉरिडोर में खेल रही थी. मौके का फायदा उठाते हुए एक अज्ञात दरिंदा आया और बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने एक बंद पड़े फ्लैट में ले गया, लेकिन बिजली चले जाने के कारण बच्ची चिल्लाई. चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के फ्लैट में रह रही एक वृद्ध महिला पहुंची, जिसपर अज्ञात वहशी दरिंदा मौके से भाग गया और बच्ची को सकुशल बचा लिया गया.

पढ़ें- भरतपुर: नाबालिग से किया था दुष्कर्म...कोर्ट ने दिया 10 साल का कठोर कारावास, 35 हजार जुर्माना भी

बता दें कि एक सप्ताह में यह इस तरह की दूसरी वारदात है. बहरहाल महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है. वहीं अज्ञात आरोपी को पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है.

भिवाड़ी (अलवर). जिले के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कॉलोनी में एक 6 वर्षीय मासूम के साथ एक अज्ञात दरिंदे ने दुष्कर्म का प्रयास किया. आरोपी मासूम को टॉफी दिलाने के बहाने एक बंद पड़े फ्लैट में ले गया था, लेकिन बच्ची की चिल्लाने की वजह से आरोपी वहां से भाग गया. ये घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. पीड़िता के पिता द्वारा महिला थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है.

महिला थाना के प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया है कि देर शाम उनकी बच्ची कोलोनी कॉरिडोर में खेल रही थी. मौके का फायदा उठाते हुए एक अज्ञात दरिंदा आया और बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने एक बंद पड़े फ्लैट में ले गया, लेकिन बिजली चले जाने के कारण बच्ची चिल्लाई. चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के फ्लैट में रह रही एक वृद्ध महिला पहुंची, जिसपर अज्ञात वहशी दरिंदा मौके से भाग गया और बच्ची को सकुशल बचा लिया गया.

पढ़ें- भरतपुर: नाबालिग से किया था दुष्कर्म...कोर्ट ने दिया 10 साल का कठोर कारावास, 35 हजार जुर्माना भी

बता दें कि एक सप्ताह में यह इस तरह की दूसरी वारदात है. बहरहाल महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है. वहीं अज्ञात आरोपी को पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.