ETV Bharat / state

Protest in Alwar : टीकाराम जूली के विधानसभा क्षेत्र में 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, ग्रामीणों ने मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन - Tika Ram Jully action in old man death in Alwar

अलवर के मालाखेड़ा के निठारी गांव के एक 55 वर्षीय व्यक्ति पर एक युवक ने गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ प्रदर्शन (Protest of villagers in 55 year old man in Alwar) किया. मौके पर मंत्री पहुंचे और मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दे प्रदर्शन समाप्त करवाया. मंत्री ने तीन दिन में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Protest of villagers in 55 year old man in Alwar
मंत्री टीकाराम जूली के विधानसभा क्षेत्र में 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 6:00 PM IST

अलवर. मालाखेड़ा क्षेत्र के निठारी गांव के रहने वाले एक 55 वर्षीय व्यक्ति पर गांव के ही एक युवक ने गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के परिजनों ने अस्पताल में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मंत्री मौके पर पहुंचे और बातचीत कर प्रदर्शन समाप्त करवाया. उन्होंने मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया गया (Tika Ram Jully action in old man death in Alwar) है.

गौरतलब है कि अलवर के मालाखेड़ा के निठारी गांव में रहने 55 वर्षीय कन्हैया लाल जाटव पर गांव के ही एक युवक ने गत 15 मार्च को गाड़ी चढ़ा दी थी. घटना के दिन कन्हैया व अन्य ग्रामीणों ने आरोपी को रोक कर गाड़ी धीरे चलाने के लिए कहा.

ग्रामीणों ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ प्रदर्शन

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर छोटे बच्चे खेलते हैं. ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता है. इस पर नीरज और अन्य ग्रामीणों में विवाद हो गया. इसके बाद मौका देख कर नीरज ने जानबूझकर कन्हैया पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना में कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: होली पार्टी में बढ़ा विवाद, धारदार हथियारों से हुआ हमला...1 की मौत

परिजनों ने मृतक का शव लेने से मना कर दिया. परिजन राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में धरने पर बैठ गए. यह क्षेत्र कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का विधानसभा क्षेत्र है. ऐसे में ग्रामीण मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही मंत्री टीकाराम जूली ग्रामीणों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया और धरना समाप्त करवाया. ग्रामीण की मुआवजे की मांग पर मंत्री ने कहा कि हादसे के मामलों में मुआवजा नहीं दिया जाता है.

पढ़ें: Chaksu death case: फैक्ट्री के गोडाउन के पीछे मिला 35 वर्षीय युवक का शव, ग्रामीणों में आक्रोश...3 को पुलिस ने किया डिटेन

हालांकि मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग पर मंत्री ने संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया है. मंत्री ने कहा कि 3 दिन में इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस संबंध में मंत्री ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को निर्देश दिए हैं. मंत्री ने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वो खुद 3 दिन बाद इस मामले में कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें: Double murder case in Dungarpur: डबल मर्डर केस का खुलासा, बुजुर्ग दंपती का हत्यारा भतीजा गिरफ्तार

आरोप है कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही रही. पुलिस ने मामले में देरी से एफआईआर दर्ज की. मृतक के परिजन परेशान होते रहे. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

अलवर. मालाखेड़ा क्षेत्र के निठारी गांव के रहने वाले एक 55 वर्षीय व्यक्ति पर गांव के ही एक युवक ने गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के परिजनों ने अस्पताल में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मंत्री मौके पर पहुंचे और बातचीत कर प्रदर्शन समाप्त करवाया. उन्होंने मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया गया (Tika Ram Jully action in old man death in Alwar) है.

गौरतलब है कि अलवर के मालाखेड़ा के निठारी गांव में रहने 55 वर्षीय कन्हैया लाल जाटव पर गांव के ही एक युवक ने गत 15 मार्च को गाड़ी चढ़ा दी थी. घटना के दिन कन्हैया व अन्य ग्रामीणों ने आरोपी को रोक कर गाड़ी धीरे चलाने के लिए कहा.

ग्रामीणों ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ प्रदर्शन

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर छोटे बच्चे खेलते हैं. ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता है. इस पर नीरज और अन्य ग्रामीणों में विवाद हो गया. इसके बाद मौका देख कर नीरज ने जानबूझकर कन्हैया पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना में कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: होली पार्टी में बढ़ा विवाद, धारदार हथियारों से हुआ हमला...1 की मौत

परिजनों ने मृतक का शव लेने से मना कर दिया. परिजन राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में धरने पर बैठ गए. यह क्षेत्र कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का विधानसभा क्षेत्र है. ऐसे में ग्रामीण मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही मंत्री टीकाराम जूली ग्रामीणों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया और धरना समाप्त करवाया. ग्रामीण की मुआवजे की मांग पर मंत्री ने कहा कि हादसे के मामलों में मुआवजा नहीं दिया जाता है.

पढ़ें: Chaksu death case: फैक्ट्री के गोडाउन के पीछे मिला 35 वर्षीय युवक का शव, ग्रामीणों में आक्रोश...3 को पुलिस ने किया डिटेन

हालांकि मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग पर मंत्री ने संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया है. मंत्री ने कहा कि 3 दिन में इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस संबंध में मंत्री ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को निर्देश दिए हैं. मंत्री ने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वो खुद 3 दिन बाद इस मामले में कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें: Double murder case in Dungarpur: डबल मर्डर केस का खुलासा, बुजुर्ग दंपती का हत्यारा भतीजा गिरफ्तार

आरोप है कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही रही. पुलिस ने मामले में देरी से एफआईआर दर्ज की. मृतक के परिजन परेशान होते रहे. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Mar 20, 2022, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.