जयपुर. आंध्र प्रदेश के कुरनूल में लॉरी और मिनी बस की भिड़ंत में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. मिनी बस में सवार लोग चित्तौड़ जिले के मदनापल्ली से अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर उर्स मेले में शामिल होने जा रहे थे. पीएम मोदी ने हादसे के बाद शोक जताते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है.
आंध्र प्रदेश के मधेपुरा गांव में सुबह 4 बजे सड़क हादसा हुआ. बस में 18 लोग सवार थे. हादसे में मरने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं. वहीं 4 बच्चे भी घायल हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद वाहन पहले डिवाइडर से टकराया और फिर इसके बाद पलटते हुए सड़क के दूसरी तरफ एक लॉरी से टकरा गया.
यह भी पढ़ें. आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
कुरनूल जिला कलेक्टर ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.