ETV Bharat / state

अलवर: रामगढ़ में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 2 लोगों को लगे गोली के छर्रे

अलवर में रामगढ़ एरिया के तहत आने वाले जमालपुर गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान फायरिंग और लाठी भाटा जंग हुई. फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से दो युवक जख्मी हो गए. झगड़े में दो पक्षों से आठ लोग घायल हुए हैं.

ramgarh news  alwar news  crime news  bloody conflict  खूनी संघर्ष  2 people were shot  2 लोगों को लगे गोली के छर्रे
दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष
author img

By

Published : May 8, 2021, 10:46 PM IST

रामगढ़ (अलवर). लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर हुए झगड़े में फायरिंग हो गई, जिसमें छर्रे लगने दो युवक जख्मी हो गए. वहीं झगड़े में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें परिजनों के द्वारा कस्बे के सीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला सहित पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष

डीएसपी राजेश कुमार शर्मा और एसएचओ अजीत सिंह ने बताया, जमालपुर गांव में शनिवार को एक सन्नू खान बाइक पर जा रहा था. रास्ते में पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों ने सन्नू के साथ हाथापाई कर डाली. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी से शुरू हुआ विवाद झगड़े में तब्दील हो गया. कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग आमने हो गए और कहासुनी से हुआ विवाद झगड़े में तब्दील हो गया. वही झगडें में फायरिंग भी हुई, फायरिंग में एक पक्ष के अरशद (30) पुत्र मजीद की ऑख के ऊपर गोली के छर्रे लगने से जख्मी हो गया और शाहरूख (28) पुत्र समसुद्दीन निवासी जमालपुर के पेट में गोली का छर्रा लगने से घायल हो गया. बाद में परिजनों ने दोनों युवकों को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इधर झगड़े के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई.

यह भी पढ़ें: शराब बिक्री की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, शराब बेचने वालों ने की जमकर मारपीट

वहीं जमालपुर गांव में झगड़े में फायरिंग की सूचना मिलने के तुरन्त बाद में डीएसपी राजेश कुमार शर्मा और एसएचओ अजीत सिंह मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रण में किया. बाद में पुलिस ने झगड़े में घायल दोनों पक्षों के आठ लोगों को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने घायलों को उपचार किया और 5 जनों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक गांव में शांति बनी हुई थी. हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं करवाया है.

रामगढ़ (अलवर). लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर हुए झगड़े में फायरिंग हो गई, जिसमें छर्रे लगने दो युवक जख्मी हो गए. वहीं झगड़े में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें परिजनों के द्वारा कस्बे के सीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला सहित पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष

डीएसपी राजेश कुमार शर्मा और एसएचओ अजीत सिंह ने बताया, जमालपुर गांव में शनिवार को एक सन्नू खान बाइक पर जा रहा था. रास्ते में पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों ने सन्नू के साथ हाथापाई कर डाली. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी से शुरू हुआ विवाद झगड़े में तब्दील हो गया. कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग आमने हो गए और कहासुनी से हुआ विवाद झगड़े में तब्दील हो गया. वही झगडें में फायरिंग भी हुई, फायरिंग में एक पक्ष के अरशद (30) पुत्र मजीद की ऑख के ऊपर गोली के छर्रे लगने से जख्मी हो गया और शाहरूख (28) पुत्र समसुद्दीन निवासी जमालपुर के पेट में गोली का छर्रा लगने से घायल हो गया. बाद में परिजनों ने दोनों युवकों को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इधर झगड़े के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई.

यह भी पढ़ें: शराब बिक्री की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, शराब बेचने वालों ने की जमकर मारपीट

वहीं जमालपुर गांव में झगड़े में फायरिंग की सूचना मिलने के तुरन्त बाद में डीएसपी राजेश कुमार शर्मा और एसएचओ अजीत सिंह मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रण में किया. बाद में पुलिस ने झगड़े में घायल दोनों पक्षों के आठ लोगों को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने घायलों को उपचार किया और 5 जनों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक गांव में शांति बनी हुई थी. हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.