किशनगढ़बास (अलवर). जिले में किशनगढ़बास के समीप गांव माचा के हाजी का बास में चुनावी रंजिश को लेकर परिवार के ही सदस्य आमने-सामने हो गए. चुनावी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिस से दोनों पक्षों में दो महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए. जिनमें से एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अलवर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चुनाव में परिवार के सदस्यों द्वारा अपने ही परिवार के सरपंच प्रत्याशी इलियास खान को वोट नहीं देने से परिवार में रंजिश हो गई. जिसके कारण बुधवार को दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया.
पढ़ेंः आसाराम पर लिखी किताब के प्रकाशन पर दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला आज
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह फोन के जरिए सूचना मिली कि ग्राम माचा में परिवार के ही सदस्यों के बीच आपस में झगड़ा हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के 6 सदस्यों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. झगड़े में दोनों पक्षों की एक-एक महिला और दो-दो व्यक्ति घायल हो गए. जिनमें से एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अलवर रेफर कर दिया गया है.
क्या था पूरा मामला...
पंचायत चुनाव में परिवार के सदस्यों द्वारा अपने परिवार के प्रत्याशी के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी सरपंच प्रत्याशी को समर्थन देने के कारण परिवार में मनमुटाव हो गया. जिसके कारण चुनावी रंजिश को लेकर परिवार के दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.