बानसूर (अलवर). भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे. जहां बानसूर के बुटेरी टोल नाका पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता महेंद्र यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया और प्रदेश अध्यक्ष को सभा स्थल तक बग्गी में लाया गया.
इसके बाद 21 किलो की माला के साथ इन का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा ज्ञानदेव आहूजा, अलवर विधायक संजय शर्मा, मामन सिंह, अलवर जिला अध्यक्ष संजय नरूका, हेम सिंह भडाणा, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह यादव सहित कई नेता गण मौजूद रहे.
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा एक गरीब जनता के लिए पिछली सरकार ने जो भामाशाह योजना चलाई थी. इस सरकार ने उसे बंद करके उन सभी गरीब तबके के लोगों को धोखा देने का काम किया है.
वही किसानों की बिजली और उनका कर्ज माफी को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और बेरोजगारों को भत्ता देने की बात भी कांग्रेस सरकार ने कही थी, लेकिन अभी तक किसी भी बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिला है. सरकार ने झूठे वादे कर लोगों के साथ छलावा किया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आगामी पंचायत राज चुनाव में भाजपा मजबूती के साथ उतरेगी और गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में भी भाजपा सरकार का ही बोर्ड बनेगा.