बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में मंत्री रहे डॉ रोहिताश शर्मा ने हाजीपुर में संगठन पर्व सदस्यता अभियान की शुरुआत की. हाजीपुर के ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री का पुष्प वर्षा कर किया जोरदार स्वागत किया.
कार्यक्रम में बानसूर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, रामपुर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा का बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. इससे बाद सेकेंडरी स्कूल हाजीपुर में पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया.
इस भाजपा सदस्यता कार्यक्रम में तहसील स्तर के भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सबको कड़ी मेहनत कर इस सदस्यता अभियान को उच्च स्तर पर ले जाना है और बानसूर विधानसभा का नाम अव्वल करना है.
इस मौके पर बानसूर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मंगल राम सैनी, महेश कटारिया, प्रधान नीलम पुरोहित, उप प्रधान शन्नो देवी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मातादीन शर्मा, जगदीश सूद, सरजीत जाखड़ ,होशियार चौधरी ,राजसिंह शेखावत, रामदयाल यादव, पार्षद अरविंद यादव और जले सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.