अलवर. भाजपा ने अलवर लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी के रूप में बालकनाथ को मैदान में उतारा है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बालकनाथ ने कहा कि अलवर की जनता को उनसे खासा प्यार व स्नेह मिल रहा है. वो भारी मतों से जीतेंगे.क्योंकि अलवर में उनके समुदायों के कई मठ हैं, जिनसे लाखों लोग जुड़े हुए हैं.
अलवर सीट पर भाजपा ने बालकनाथ को टिकट देकर उन पर भरोसा जताया है. जिसके बाद ईटीवी से हुई बातचीत के दौरान बालकनाथ ने देश के पीएम मोदी को भी एक योगी की उपाधि देते हुए कहा कि वो गृहस्थ जीवन के योगी है. और हम चोला धारी योगी हैं. उन्होंने कहा वो भी निस्वार्थ भावना से सेवा भाव कर रहे हैं और हम लोग भी निस्वार्थ भावना से सेवा कर रहे हैं.
बालक नाथ ने कहा कि वो जनता के बीच अलवर के स्थानीय मुद्दों को लेकर जाएंगे और अलवर में पानी की समस्या का समाधान करेंगे. क्योंकि पानी के लिए अलवर के लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. जिसका अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है.
बालक नाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को एक योगी की उपाधि देते हुए कहा कि हमारे खून में भाजपा बसती है. इसलिए भाजपा ने टिकट उन्हें दिया है. साथ ही यह भी बताया कि लोगों के स्थानीय मुद्दों से लेकर अलवर की आवाज संसद तक उठाई जाएगी. उसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.