बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के ढीकवाड़ में पेपर लेट पहुंचने के मामले को लेकर बीजेपी उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने धरने पर बैठ गए. गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भाजपा जिलाध्यक्ष बलवान सिंह ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कहीं डोटासरा के परिवार से तो कोई रीट परीक्षा नहीं देने आया है. जब शिक्षा मंत्री के रिश्तेदार टॉप कर सकते हैं तो इस परीक्षा में भी गड़बड़ी हो सकती है. इसलिए मेरी सरकार से मांग है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए ताकि परीक्षा देने आए लोगों के साथ अन्याय नहीं हो और कोई भी इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
जिला कलेक्टर व भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने समझाइश करते हुए कहा कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. पेपर लेट होने के कारण कुछ परीक्षार्थियों ने बेवहज मामले को तूल दिया है लेकिन बीजेपी उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह अपनी जिद पर अड़े रहे. जिलाध्यक्ष की तीन मांगों को मानने के बाद वह धरने से उठ गए. इस दौरान परीक्षा देने आए परिजनों ने भी इस पर दुख जताया और कहा कि हम लोग दूर-दूर से आये हैं अगर फेल हो गए हो गए तो क्या होगा.