अलवर. शहर की दुर्दशा और हाल ही में बारिश के पानी में डूबने से 2 बच्चों की हुई मौत से आक्रोशित भाजपा पार्षद दल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. भाजपा पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कहा कि यहां किसी सशक्त अधिकारी को लगाया जाए, जो शहर की हालत को सुधार सके. साथ ही नगर परिषद सभापति को हटाया जाए.
भाजपा पार्षद दल के नेता धीरज जैन ने कहा कि मौजूदा बोर्ड के समय एक पैसे का निर्माण कार्य किसी वार्ड में नहीं हुआ है. वार्ड की रोड लाइटें ठप पड़ी हुई हैं. सफाई का आलम यह है कि जो नाले वर्षा से पहले साफ हो जाने चाहिए, आज तक नहीं हुई है.
पढ़ेंः अलवर : 4 शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कई और वारदातों के खुलासे की संभावना
इसके चलते 2 दिन पहले दो बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है. शहर की ऐसी हालत हो चुकी है. जिसमें नगर परिषद की सभापति खुद कार्यवाहक आयुक्त और कर्मचारियों को मारने पीटने पर उतारू हो जाती है. पार्षद अशोक पाठक ने कहा कि शहर इस समय पूरी तरह बर्बादी के कगार पर है.
दुर्गति का आलम यह है कि सफाई नहीं हो रही है. जिसके चलते हाल ही हुई बारिश में दो बच्चों की मौत हो गई. किसी भी वार्ड में निर्माण कार्य एक पैसे का नहीं हुआ और रोड लाइट एक भी नहीं लगी है. सारा पैसा सभापति कहां खर्च कर रही हैं. इसकी किसी को जानकारी नहीं है.
पढ़ेंः अजमेर: प्लास्टिक की फैक्ट्री में चोरी की वारदात
हालात यह है कि पूरा नगर परिषद शहर की जनता की नजर में बदनाम हो चुका है. जबकि पार्षद परेशान है, क्योंकि उनका मुखिया ही परिषद को बर्बाद करने पर तुला हुआ है. उन्होंने कहा कि सभापति शहर की प्रथम नागरिक है, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों से विमुख हो चुकी हैं और शहर की हालात राम भरोसे है.