ETV Bharat / state

भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद सभापति को हटाने की मांग को लेकर कलक्टर को दिया ज्ञापन

अलवर में 2 दिन पहले बरसाती नाले में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद सफाई व्यवस्था से परेशान भाजपा पार्षद दल ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने नगर परिषद सभापति को हटाने की मांग की. साथ ही किसी सशक्त अधिकारी को लगाए जाने को कहा.

भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,BJP councilors submitted memorandum to the collector
भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 8:37 PM IST

अलवर. शहर की दुर्दशा और हाल ही में बारिश के पानी में डूबने से 2 बच्चों की हुई मौत से आक्रोशित भाजपा पार्षद दल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. भाजपा पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कहा कि यहां किसी सशक्त अधिकारी को लगाया जाए, जो शहर की हालत को सुधार सके. साथ ही नगर परिषद सभापति को हटाया जाए.

भाजपा पार्षद दल के नेता धीरज जैन ने कहा कि मौजूदा बोर्ड के समय एक पैसे का निर्माण कार्य किसी वार्ड में नहीं हुआ है. वार्ड की रोड लाइटें ठप पड़ी हुई हैं. सफाई का आलम यह है कि जो नाले वर्षा से पहले साफ हो जाने चाहिए, आज तक नहीं हुई है.

पढ़ेंः अलवर : 4 शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कई और वारदातों के खुलासे की संभावना

इसके चलते 2 दिन पहले दो बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है. शहर की ऐसी हालत हो चुकी है. जिसमें नगर परिषद की सभापति खुद कार्यवाहक आयुक्त और कर्मचारियों को मारने पीटने पर उतारू हो जाती है. पार्षद अशोक पाठक ने कहा कि शहर इस समय पूरी तरह बर्बादी के कगार पर है.

दुर्गति का आलम यह है कि सफाई नहीं हो रही है. जिसके चलते हाल ही हुई बारिश में दो बच्चों की मौत हो गई. किसी भी वार्ड में निर्माण कार्य एक पैसे का नहीं हुआ और रोड लाइट एक भी नहीं लगी है. सारा पैसा सभापति कहां खर्च कर रही हैं. इसकी किसी को जानकारी नहीं है.

पढ़ेंः अजमेर: प्लास्टिक की फैक्ट्री में चोरी की वारदात

हालात यह है कि पूरा नगर परिषद शहर की जनता की नजर में बदनाम हो चुका है. जबकि पार्षद परेशान है, क्योंकि उनका मुखिया ही परिषद को बर्बाद करने पर तुला हुआ है. उन्होंने कहा कि सभापति शहर की प्रथम नागरिक है, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों से विमुख हो चुकी हैं और शहर की हालात राम भरोसे है.

अलवर. शहर की दुर्दशा और हाल ही में बारिश के पानी में डूबने से 2 बच्चों की हुई मौत से आक्रोशित भाजपा पार्षद दल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. भाजपा पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कहा कि यहां किसी सशक्त अधिकारी को लगाया जाए, जो शहर की हालत को सुधार सके. साथ ही नगर परिषद सभापति को हटाया जाए.

भाजपा पार्षद दल के नेता धीरज जैन ने कहा कि मौजूदा बोर्ड के समय एक पैसे का निर्माण कार्य किसी वार्ड में नहीं हुआ है. वार्ड की रोड लाइटें ठप पड़ी हुई हैं. सफाई का आलम यह है कि जो नाले वर्षा से पहले साफ हो जाने चाहिए, आज तक नहीं हुई है.

पढ़ेंः अलवर : 4 शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कई और वारदातों के खुलासे की संभावना

इसके चलते 2 दिन पहले दो बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है. शहर की ऐसी हालत हो चुकी है. जिसमें नगर परिषद की सभापति खुद कार्यवाहक आयुक्त और कर्मचारियों को मारने पीटने पर उतारू हो जाती है. पार्षद अशोक पाठक ने कहा कि शहर इस समय पूरी तरह बर्बादी के कगार पर है.

दुर्गति का आलम यह है कि सफाई नहीं हो रही है. जिसके चलते हाल ही हुई बारिश में दो बच्चों की मौत हो गई. किसी भी वार्ड में निर्माण कार्य एक पैसे का नहीं हुआ और रोड लाइट एक भी नहीं लगी है. सारा पैसा सभापति कहां खर्च कर रही हैं. इसकी किसी को जानकारी नहीं है.

पढ़ेंः अजमेर: प्लास्टिक की फैक्ट्री में चोरी की वारदात

हालात यह है कि पूरा नगर परिषद शहर की जनता की नजर में बदनाम हो चुका है. जबकि पार्षद परेशान है, क्योंकि उनका मुखिया ही परिषद को बर्बाद करने पर तुला हुआ है. उन्होंने कहा कि सभापति शहर की प्रथम नागरिक है, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों से विमुख हो चुकी हैं और शहर की हालात राम भरोसे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.