अलवर. जन्माष्टमी के मौके पर पूरा जिला भगवान श्री कृष्ण के रंग में डूबा नजर आया. चारों तरफ भगवान श्री कृष्ण के भजन के साथ लोगों ने पूजा अर्चना की. सुबह से ही मंदिरों में साज सज्जा का काम शुरू हो गया और शाम होते-होते विशेष लाइटिंग से मंदिर जगमगाते नजर आए. मंदिरों में लड्डू बाल गोपाल के दर्शन करते हुए लोगों ने झूले पर भगवान श्री कृष्ण को झुलाया.
बता दें, मथुरा और आगरा के कलाकारों के द्वारा आकर्षण झांकी पेश कर भजन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. रात 12 बजे तक चले इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यक्रम हांडी फोड़ कंपनीबाग में हुआ. वहीं, मंगल विहार मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, मनु मार्ग स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, बजाजा बाजार स्थित गोविंददेव जी मंदिर सहित शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप के दर्शन हुए.
पढ़ें- चूरूः बच्ची के अपहपण मामले में नया मोड़, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
इस दौरान पूरा जिला भगवान श्री कृष्ण के रंग में डूबा हुआ नजर आया. ब्रज के पास होने के कारण अलवर में ब्रज की छटा भी नजर आती है. ब्रज के तर्ज पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई और ठीक 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. इस बीच छोटे बच्चे भगवान कृष्ण के रूप में नजर आए तो वहीं, बालिकाएं भी राधा बनी हुई दिखाई दी. राधाकृष्ण के कपड़ो में सभी बच्चे अपने माता-पिता के साथ हर्षोल्लासित दिखें.