अलवर. शहर के 200 फीट रोड स्थित सामोला चौक के नजदीक मंगलवार देर रात दो बाइक्स की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें एक बाइक चालक की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो (One dead and other injured in bike accident) गया. घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि एनईबी निवासी हैप्पी सिंह सामोला से अपने घर एनईबी की तरफ आ रहा था. दूसरी बाइक पर सुनील बैरवा सामोला की तरफ जा रहा था. सामोला चौक के नजदीक नगर परिषद के फायर ऑफिस के पास दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें सुनील बैरवा की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं हैप्पी सिंह के पैर में फैक्चर हो गया. साथ ही उसके शरीर पर कई अन्य अंगों में गहरी चोट आई है. उसका अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.
पढ़ें: Road accident in Jodhpur: दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 3 की मौत...8 घायल
मृतक सुनील बैरवा मूलरूप से राजगढ़ का निवासी है व अलवर में किराए का मकान लेकर मजदूरी का कार्य करता था. मंगलवार रात को वह शादी से अपने घर लौट रहा था. पुलिस द्वारा परिजनों की मौजूदगी में मृतक सुनील बैरवा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक सुनील विवाहित था. जिसके 3 साल का बेटा व पत्नी करीब 3-4 माह की गर्भवती है. सुनील की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि घायल का सामान्य अस्पताल में इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.