अलवर. जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 18 बाइक बरामद की है. पुलिस ने बताया कि यह लोग चार से पांच हजार रुपए में चोरी की बाइक बेचते थे व बाइक के पार्ट्स भी निकालकर अलग-अलग जगहों पर बेच देते थे. पुलिस तीनों चोरों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को इन चोरों से कई बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.
अलवर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए अलवर पुलिस की तरफ से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत अलवर के गोविंदगढ़ थाना पुलिस नहीं तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इसमें दया सिंह पुत्र निरंजन सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी सीकरी भरतपुर, सुनील कुमार पुत्र दर्शन लाल उम्र 22 वर्ष निवासी गोविंदगढ़ अलवर और राजा उर्फ निर्भय सिंह पुत्र भरत सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी सीकरी भरतपुर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि यह लोग रामगढ़, गोविंदगढ़, खैरथल, मालाखेड़ा, किशनगढ़बास, अलवर शहर, दिल्ली, रेवाड़ी, गुड़गांव और हरियाणा के शहरों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. जिन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते है. यह लोग उन जगहों पर बाइक चोरी करते हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी में काम आने वाली मास्टर चाबी भी बरामद की है.
अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि राजा नाम के चोर ने पूछताछ में बताया कि 6 साल से बाइक चोरी की घटनाओं को करना कबूला है. उसने अब तक 500 से 600 बाइक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के विभिन्न शहरों से चोरी करने की बात कही है.
पुलिस ने बताया कि यह लोग बाइक को चोरी करने के बाद पांच से छह हजार रुपए में बेच देते थे. यह केवल नई बाइकों को अपना निशाना बनाते थे. इन लोगों ने विभिन्न जगहों पर बाइक ठीक करने वाले मिस्त्रियों से संपर्क कर रखा था. वाहन चोरी करके उसके पार्ट्स निकाल कर यह लोग मिस्त्रियों को बेच देते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक चोरी में काम आने वाली मास्टर चाबी सहीत बड़ी संख्या में सामान बरामद किया है. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार 3 लोगों में एक बाइक ठीक करने वाला मिस्त्री भी शामिल है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.