अलवर. जिले के सरिस्का में बीते साल तीन बाघों की मौत का मामला सामने आया था.रणथंबोर से सरिस्का का लाए गए बाघ की भी अचानक मौत का मामला सामने आया था. इसके चलते लगातार सरिस्का में अन्य बाघों पर भी संकट मंडराने लगा था. लंबे समय बाद सरिस्का में खुशखबरी मिली है.
बाघ St10 ने तीन शावकों को जन्म दिया है. इन शावकों का पिता St13 बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक सरिस्का प्रशासन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इसका प्रमुख कारण बीते दिनों सरिस्का प्रशासन की हुई किरकिरी है. कुछ समय पहले सरिस्का में बाघ के 3 बच्चों का जन्म हुआ था. एक बार कैमरे में कैद होने के बाद तीनों शावक फिर नजर नहीं आए, इसलिए सरिस्का प्रशासन इस बार पूरी सावधानी बरत रहा है.