अलवर. जिले के सरिस्का क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर सरिस्का प्रशासन ने टहला क्षेत्र के गोवर्धनपुरा गांव में अवैध खनन के खिलाफ (Big action against illegal mining) कार्रवाई की. इस दौरान मौके से एक एलएनटी मशीन, दो डंपर के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. मौके से भागते हुए डंपर के चालक बिट्टू उर्फ शंकर लाल पुत्र हरिप्रसाद जोगी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिस पर राजस्थान वन अधिनियम 1953 व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें - Action on Mining Mafia : भरतपुर में अवैध खनन के सात आरोपी गिरफ्तार, चार ट्रक जब्त
बता दें कि हाल ही में सीएम गहलोत के अलवर दौरे के दौरान भी वन क्षेत्र में अवैध खनन का मुद्दा उठा था. जिस पर सरिस्का प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. वहीं, इससे पहले भी कई बार वन क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए डंपर व ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है. कुछ साल पहले अवैध खनन माफियाओं ने एक वनकर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी थी. जिसमें वनकर्मी की मौत हो गई थी. उसके बाद भी क्षेत्र में लगातार खनन का खेल जारी है.