बहरोड़ (अलवर). स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी मीणा के नेतृत्व में खाद्य सामग्री दुकानों पर जांच की गई. वहीं इस जांच से होटल मालिकों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ कस्बे की मिठाई की दुकान पर शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीणा ने बताया कि नीमराणा में नकली पनीर मिलने की जानकारी मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए मौके से करीब दो क्विंटल पनीर, दही को जब्त कर नष्ट करवाया गया है. दुकान मालिक के पास लाइसेन्स भी नहीं मिला. जिसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी बहरोड़ के शुभम होटल के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिसपर शनिवार को कार्रवाई की गई.
पढ़ेंः मंडरायल के जंगलों से डकैत रामवीर गुर्जर गिरफ्तार
वहीं होटल के गोदाम को शील भी किया गया है. साथ ही दुकान मालिक के पास लाईसेंस नहीं मिला जो कि जरूरी होता है, कार्रवाई में विभाग के द्वारा सख्त हिदायत दी गई कि आगे से अगर इस तरह की कमियां पाई गई तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा.
नीमराणा में छापे के दौरान दुकान मालिक फरार हो गया. जबकि तीन मजदूरों से पूरे मामले के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह सभी लोग मेवात के रहने वाले है, जो यहां पनीर दही बनाने का काम करते है और सस्ते भाव में होटल, ढाबो पर सप्लाई करते है. जिससे उनको मोटा मुनाफा होता है.
पढ़ेंः पिछले एक साल में बिगड़े हालात, आगामी बजट में चिकित्सा सुविधाओं पर करें फोकस : सराफ
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी मीणा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर आपके आस-पास इस तरह के अवैध धंधे होते है, तो उनकी हमें जानकारी दे. जिससे नकली पनीर, दूध और दही बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सके. फूड विभाग की कार्रवाई के बाद होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है.