किशनगढ़बास (अलवर). राजस्थान के किशनगढ़बास थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल को एसीबी की टीम ने 40 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के गांव माचा मे मारपीट के मामले दर्ज मुकदमे में मदद करने की एवज में पीड़ित आरिफ खान से हेड कांस्टेबल ने 40 हजार रुपये की मांग की.
जिसके बाद हेड कांस्टेबल द्वारा रिश्वत की मांग करने पर पीड़ित आरिफ खान ने एसीबी कार्यालय पहुंच कर रिश्वत का सत्यापन करवाया. उसके बाद आज शुक्रवार को एसीबी की टीम ने 40 हजार रुपये की रिश्वत राशि के साथ हेड कांस्टेबल सुभाष यादव को धर दबोचा.
पढ़ें : बांसवाड़ा बवाल : मृतक गौरव भट्ट के परिवार को 51 लाख और सरकारी नौकरी की मांग...
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर मेस में आटे की टंकी के ऊपर प्लास्टिक के कट्टे के नीचे से 40 हजार रुपये की राशि बरामद की. हेड कांस्टेबल सुभाष यादव ने थाने में दर्ज मारपीट के मामले मे आरिफ की मदद करने की एवज में 40 हजार रुपये की मांग की थी.