बहरोड. गुजरात से दिल्ली जा रही भीम रुदन राष्ट्रीय रैली को हरियाणा प्रशासन ने राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर (Rajasthan Haryana border) पर बेरिकेड्स लगा कर रोक दिया है. इसके साथ ही हरियाणा प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने गुजरात से दिल्ली जा रही रैली को परमिशन नहीं दी थी. जिसके बाद रैली को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया. इस कारण हाइवे पर लंबा जाम लगने से यातायात प्रभावित हो गया.
मौके पर मौजूद हरियाणा सरकार के अधिकारी ने बताया की रैली को सरकार ने परमिशन नहीं दी है. रैली दिल्ली जाने (Bhim Rudan rally Heading towards Delhi) की तैयारी में थी. जिसको लेकर पुलिस ने बॉर्डर पर पहले से ही तैयारी कर रखी थी. अलवर से गुजर रही भीम रुदन राष्ट्रीय रैली दिल्ली जा रही थी. रैली को बॉर्डर पर रोकने के कारण बहरोड-दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर 5 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया. वहीं भीम रुदन रैली की ओर से नए संसद भवन में बाबा साहेब और महात्मा बुद्ध के चित्र युक्त 1111 किलोग्राम के पीतल के सिक्के स्थापित करने की मांग की गई है.