बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ क्षेत्र के मिलकपुर गांव में 2 दिन पहले गांवों से कलेक्शन कर बहरोड़ आ रहे बीमा कंपनी के कैशियर से 70 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. बहरोड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 36 घंटे में वारदात का खुलासा कर दिया है.
बहरोड़ पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित बीमा कंपनी के कैशियर ने शिकायत दी थी कि वह कंपनी के रुपये कलेक्शन करने के लिए गांवों में गया था. जब वह मिलकपुर से वापस आ रहा था तभी गांव के बाहर दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने उसे रोक लिया. कट्टे की दम पर बदमाशों ने कैशियर से 70 हजार रुपये लूट लिए थे.
पढ़ें- झालावाड़: मनोहरथाना में दो महिलाओं ने उड़ाई चेन, भेजा गया जेल
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 नाबालिग बदमाशों को निरुद्ध किया है, जबकि दो बदमाशों की पहचान कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि बचे हुए आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं निरुद्ध किए गए दोनों बदमाशों से पुलिस ने 25 हजार रुपये नकद व हथियार भी बरामद कर लिया है. कैशियर से लूट करने वाले चारों बदमाश बहरोड़ के गंडाला गांव के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश करेगी.