बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के गोकलपुर गांव में दूध डेयरी पर हुई फायरिंग और आगजनी मामले में बहरोड़ पुलिस ने देर रात 17 लोगो को उत्पात मचाते गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल सेडूराम ने बताया कि क्षेत्र में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए और शनिवार को गोकलपुर गांव के दूध डेयरी पर हुई फायरिंग मामले के बाद पुलिस के द्वारा दबिश के दौरान बदमाशों की धरपकड़ करते हुए 17 लोगो को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः पुलिस पर हमलों के मामले में अलवर पहला नंबर, दूसरे स्थान पर भरतपुर
साथ ही बताया कि गिरफ्तार हुए बदमाशों में 5 को बहरोड़ से, 5 को जेनपुरबास से और 7 बदमाशों को पहाड़ी से गिरफ्तार किया है. साथ ही इनको न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं पकड़े गए सभी लोग किसी ना किसी गैंग से संपर्क में है. जिसके तहत पुलिस पूछताछ कर रही है.