अलवर. बहरोड विधायक बलजीत यादव ने गहलोत सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर बहरोड या नीमराना में से किसी एक को जिला नहीं (Behror MLA Baljeet Yadav warned Gehlot govt) बनाया गया तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा. उन्होंने अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि सांसद झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं.
बलजीत यादव ने कहा कि अगर गहलोत सरकार ने आगामी बजट में नीमराना या बहरोड में से किसी एक को जिला नहीं (Demand of making Behror or Neemrana a district) बनाया तो सरकार का विरोध होगा. आने वाले चुनाव में कांग्रेस को राठ से एक भी वोट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वो खुले मंच से कई बार यह बात रख चुके हैं. साथ ही कई बार विधानसभा में भी वो अपना मुद्दा में अपना पक्ष रख चुके हैं.
पढ़ें. शाहपुरा को नया जिला बनाने की उठी मांग, कैलाश मेघवाल ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र
इसके अलावा उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार को अपने किए हुए वादे पूरे करने चाहिए. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो प्रदेश के मुख्यमंत्री व गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगेगा. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में पुष्प वर्षा को शुभ माना जाता है. हेलीकॉप्टर से कोई पुष्प वर्षा में किसी भैंस की मौत कैसे हो सकती है? पुष्प वर्षा दोपहर के समय हुई. भैंस की मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुबह हो गई थी.
इस दौरान विधायक ने सांसद बालक नाथ पर भी निशाना साधा. बीते दिनों बहरोड विधायक बलजीत यादव की तरफ से अपने विधानसभा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई गई. इस पर सांसद ने टिप्पणी की तो विधायक पर जमीनों पर कब्जा करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए. मंगलवार को सांसद अलवर के एमआईए स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे हुए व उसका निरीक्षण किया. ऐसे में बहरोड विधायक बलजीत यादव ने प्रेस वार्ता बुलाते हुए सांसद पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस मेडिकल कॉलेज में सांसद के फूफा कुलदीप यादव ने भ्रष्टाचार किया. एसीबी के मामले में उनका नाम आया. गरीब व बेरोजगारों से पैसे लेकर उनको नौकरी देने के नाम पर लूटा गया. उस मेडिकल कॉलेज में सांसद की पहुंचने की हिम्मत कैसे हो गई? उन्होंने सांसद के परिवार सहित कई मुद्दों को उठाते हुए उन पर टिप्पणी की.
विधायक ने कहा कि चुनाव के दौरान सांसद ने कहा कि अलवर में यमुना का पानी लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री यमुना का पानी लाने की अनुमति देते हैं तो प्रदेश सरकार से बजट वो पास करवाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद केवल झूठ बोलने का काम करते हैं. अलवर जिले में एक भी रुपए का काम नहीं हुआ है. क्षेत्र में लोग सांसद को ढूंढ रहे हैं, उनके पोस्टर लग रहे हैं. लेकिन सांसद गायब हैं.