बहरोड़ (अलवर). विधायक बलजीत यादव ने कस्बे सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण की सूचना मिलने पर नगर पालिका के सफाई कर्मियों में भाग-दौड़ मच गई और तुरंत प्रभाव से सफाई में जुट गए. विधायक ने मुख्य बाजार से गुजरते हुए व्यापारियों से मुलाकत की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
विधायक ने कहा कि मैं पहले ही नगरपालिका अधिकारियों को बोल दिया था कि मुझे दीपावली के त्योहार पर बहरोड़ बिल्कुल क्लीन चाहिए. साथ ही जहां लाइट की व्यवस्था नहीं वहां लाइट लगाए, जिससे व्यापारियों सहित आमजन को परेशानी नही हो. पुलिस को भी दिन-रात गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया है. साथ ऐसे स्थानों पर जहां पर असामाजिक तत्व के लोग अधिक बैठतें है, वहां विशेष ध्यान रखा जाए.
साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें, जिससे बहरोड़ में हर आदमी और व्यापारी अपने आप को सेफ महसूस करें. इस दौरान पूर्व नगर पालिका चेयरमैन सीताराम यादव, अमित भारद्वाज, जसविंदर यादव, विकास यादव, किशन अग्रवाल, हंसराज महावर, पार्षद विकास यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- प्रदेश की गहलोत सरकार ने किए 8 आरएएस अफसरों के तबादले
विधायक ने कहा कि मैं पहले ही नगरपालिका अधिकारियों को बोल दिया था कि मुझे दीपावली के त्योहार पर बहरोड़ बिल्कुल क्लीन चाहिए. साथ ही जहां लाइट की व्यवस्था नहीं वहां लाइट लगाए, जिससे व्यापारियों सहित आमजन को परेशानी नही हो.