बहरोड़ (अलवर). नगरपालिका कार्यालय में बुधवार को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर स्वच्छता सैनिक सम्मान समारोह मनाया गया. इस दौरान नगरपालिका में कार्यरत करीब 50 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान नगरपालिका ईओ मनीषा यादव ने कहा कि जीवन मे स्वच्छता सबसे बड़ी जिवनी है. अपने आस-पास गंदगी जमा नहीं होने दें, जिससे हमारे स्वच्छता सैनिकों को सफाई में कड़ी मशक्कत करनी पड़े.
मुख्य अतिथि नयायाधीश आषुतोष जी ने स्वच्छता सैनिक सम्मान करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता को लेकर जो कार्यक्रम रखा गया है वो बहुत अच्छा कदम है. हमारे स्वस्छ्ता सैनिकों का सम्मान सबसे बड़ी उपलब्धि है. हम सभी लोगों की समाज मे एक मानसिकता बनी है कि कोई अच्छा काम करना हमारा काम नहीं है. ये काम सरकार का है ना कि हमारा. आज का जो कार्यक्रम है उसका उद्देश्य स्वच्छता को लेकर है.
पढ़ेंः अलवर वन विभाग हुआ वायरलेस सिस्टम से लैस
अपने आस-पास जमा गंदगी को स्वच्छता सैनिक करते है. उनका बहुत बहुत धन्यवाद. जिस समाज मे स्वच्छ सैनिकों का सम्मान हुआ ये सबसे बड़ा धर्म है. इस कार्यक्रम के आयोजकों का भी बहुत-बहुत आभार. कार्यक्रम के बाद पूर्व चेयरमैन जले सिंह यादव ने सभी आये हुए मेहमानों का आभार जताकर धन्यवाद दिया.