ETV Bharat / state

Behror Jail Break कांड के मुख्य आरोपी पपला को कोर्ट में किया पेश, आरोप किए तय - Papla in Behror Court

बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड के मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने गैंगस्टर पपला गुर्जर पर आरोप तय किए.

Behror Jail Beak
पपला को कोर्ट में पेश किया गया
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 3:56 PM IST

बहरोड़ (अलवर). कोर्ट ने बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर पपला गुर्जर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत फ्रेम तय किए हैं. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. सरकारी वकील संजय शर्मा ने बताया कि आज विक्रम उर्फ को भोंडसी जेल से बहरोड़ कोर्ट (Papla in Behror Court) पेशी पर लाया गया. कोर्ट में पपला पर चार्जशीट तय की गई है और अगली तारीख 28 नवंबर दी गई है.

आपको बता दें कि 6 सितंबर 2019 की रात पपला को बहरोड़ पुलिस ने हाईवे पर 31 लाख रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया था और अगली सुबह पपला के साथियों ने बहरोड़ हवालात पर AK-46 से हमला कर (Behror Jail Break Case) आरोपी को छुड़ा ले गए थे. इस पूरे मामले में सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया था. साथ ही तत्कालीन थाना प्रभारी सुगन सिंह सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था, साथ ही पूरा थाना लाइन हाजिर किया गया था.

सरकारी वकीन ने क्या कहा...

पढ़ें : Special: जिया ने खुद बताया गैंगस्टर पपला ने कैसे की प्यार में 'धोखेबाजी', कभी सीरत पर मरती थी...अब 'रावण' से तुलना

इस पूरे प्रकरण में जांच एसओजी को दी गई, जिसने करीब डेढ़ साल बाद पपला को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से जिम ट्रेनर जिया खान जो पपला की महिला मित्र थी, के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, पपला को बुधवार को बहरोड़ कोर्ट में पेश किया. 28 सितंबर को उसकी आगामी पेशी (Gangster Papla Gurjar) लगाई गई है. इस दौरान पूरा कोर्ट छावनी में तब्दील हो गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया, पेशी के बाद पपला को कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा के भोंडसी जेल ले जाया गया.

बहरोड़ (अलवर). कोर्ट ने बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर पपला गुर्जर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत फ्रेम तय किए हैं. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. सरकारी वकील संजय शर्मा ने बताया कि आज विक्रम उर्फ को भोंडसी जेल से बहरोड़ कोर्ट (Papla in Behror Court) पेशी पर लाया गया. कोर्ट में पपला पर चार्जशीट तय की गई है और अगली तारीख 28 नवंबर दी गई है.

आपको बता दें कि 6 सितंबर 2019 की रात पपला को बहरोड़ पुलिस ने हाईवे पर 31 लाख रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया था और अगली सुबह पपला के साथियों ने बहरोड़ हवालात पर AK-46 से हमला कर (Behror Jail Break Case) आरोपी को छुड़ा ले गए थे. इस पूरे मामले में सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया था. साथ ही तत्कालीन थाना प्रभारी सुगन सिंह सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था, साथ ही पूरा थाना लाइन हाजिर किया गया था.

सरकारी वकीन ने क्या कहा...

पढ़ें : Special: जिया ने खुद बताया गैंगस्टर पपला ने कैसे की प्यार में 'धोखेबाजी', कभी सीरत पर मरती थी...अब 'रावण' से तुलना

इस पूरे प्रकरण में जांच एसओजी को दी गई, जिसने करीब डेढ़ साल बाद पपला को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से जिम ट्रेनर जिया खान जो पपला की महिला मित्र थी, के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, पपला को बुधवार को बहरोड़ कोर्ट में पेश किया. 28 सितंबर को उसकी आगामी पेशी (Gangster Papla Gurjar) लगाई गई है. इस दौरान पूरा कोर्ट छावनी में तब्दील हो गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया, पेशी के बाद पपला को कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा के भोंडसी जेल ले जाया गया.

Last Updated : Aug 17, 2022, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.