ETV Bharat / state

उधारी के 20 लाख रुपए मांगे तो अजमेर जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर लादेन ने दी जान से मारने की धमकी - राजस्थान क्राइम न्यूज

बहरोड़ में अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है. बदमाश जेल में बैठकर बाहर लोगों को धमका रहे हैं. अजमेर जेल में बंद एक हिस्ट्रीशीटर ने एक शख्स को जान से मारने की धमकी दी है.

behror latest news, अजमेर क्राइम न्यूज
अजमेर जेल में बंद बदमाश ने दी धमकी
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 11:54 AM IST

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वे जेल में बैठकर लोगों को जान से मरने की धमकी दे रहे हैं. बहरोड़ उपखंड के मोहम्मदपुर निवासी लालचन्द ने बहरोड़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि अजमेर जेल में बंद पहाड़ी निवासी बदमाश विक्रम लादेन उसे फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहा है.

अजमेर जेल में बंद बदमाश ने दी धमकी

थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि मोहम्मदपुर निवासी लालचन्द पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया कि बहरोड़ के शेरपुर गांव के पास उसकी दुकान है. उसका पड़ोसी ट्रांस्पोर्टर बलराज और उसके भाई को 20 लाख रुपए पैसा उधार दिये थे. अब वो मुझे मेरे पैसे भी नहीं लौटा रहा है. साथ ही अजमेर जेल में बंद पहाड़ी निवासी लादेन से व्हाटसप काॅल के माध्यम से धमकी दिलवा रहा है कि अगर इनसे पैसे मांगे तो मैं तुझे जान से मार दूंगा. जिस पर थाने में मामला पंजिकृत कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. अगर मामला सही निकला तो अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा.

यह भी पढ़ें. झुंझुनू: मामूली‌ कहासुनी को लेकर दो पक्षों झड़प, एक की मौत

बता दें कि विक्रम उर्फ लादेन बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जिसने बहरोड़ में बसपा की टिकट पर 2018 में चुनाव लड़े बदमाश जसराम गुर्जर निवासी जेनपुरबास की हत्या करवा दी थी. बदमाश जसराम गुर्जर और बदमाश लादेन पुरानी रंजिश के चलते पहले भी दोनों आमने-सामने हो चुके थे और एक दूसरे पर कई बार हमला कर चुके थे लेकिन बदमाश जसराम की हत्या होने के बाद विक्रम लादेन के ग्रुप का आतंक बढ़ गया और वो क्षेत्र के व्यापारियों व अन्य लोगों से अवैध वसूली करने लगा है.

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वे जेल में बैठकर लोगों को जान से मरने की धमकी दे रहे हैं. बहरोड़ उपखंड के मोहम्मदपुर निवासी लालचन्द ने बहरोड़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि अजमेर जेल में बंद पहाड़ी निवासी बदमाश विक्रम लादेन उसे फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहा है.

अजमेर जेल में बंद बदमाश ने दी धमकी

थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि मोहम्मदपुर निवासी लालचन्द पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया कि बहरोड़ के शेरपुर गांव के पास उसकी दुकान है. उसका पड़ोसी ट्रांस्पोर्टर बलराज और उसके भाई को 20 लाख रुपए पैसा उधार दिये थे. अब वो मुझे मेरे पैसे भी नहीं लौटा रहा है. साथ ही अजमेर जेल में बंद पहाड़ी निवासी लादेन से व्हाटसप काॅल के माध्यम से धमकी दिलवा रहा है कि अगर इनसे पैसे मांगे तो मैं तुझे जान से मार दूंगा. जिस पर थाने में मामला पंजिकृत कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. अगर मामला सही निकला तो अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा.

यह भी पढ़ें. झुंझुनू: मामूली‌ कहासुनी को लेकर दो पक्षों झड़प, एक की मौत

बता दें कि विक्रम उर्फ लादेन बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जिसने बहरोड़ में बसपा की टिकट पर 2018 में चुनाव लड़े बदमाश जसराम गुर्जर निवासी जेनपुरबास की हत्या करवा दी थी. बदमाश जसराम गुर्जर और बदमाश लादेन पुरानी रंजिश के चलते पहले भी दोनों आमने-सामने हो चुके थे और एक दूसरे पर कई बार हमला कर चुके थे लेकिन बदमाश जसराम की हत्या होने के बाद विक्रम लादेन के ग्रुप का आतंक बढ़ गया और वो क्षेत्र के व्यापारियों व अन्य लोगों से अवैध वसूली करने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.