बानसूर (अलवर). बानसूर के राजस्व विभाग की टीम ने बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ग्राम बाढ़ धूंधला में 50 वर्ष पुराने प्रचलित कदीमी रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया. तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से तहसील कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि बाढ़ धूंधला ग्राम में कोटपुतली रोड पुलिया से आराजी खसरा नंबर 125 से जाने वाले कदीमी रास्ते पर निकटवर्ती काश्तकारों की ओर से मेड़बंदी व तारबंदी कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है.
पढ़ें: कस्टम विभाग की जयपुर एयरपोर्ट पर एक दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई, पकड़ा 20 लाख का सोना
इसका सत्यापन पटवारी हल्का बानसूर से कराने पर शिकायत सही पाई गई. जिस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार ने मौके पर जाकर काश्तकारों को समझाइश कर जेसीबी मशीन की सहायता से अवरुद्ध रास्ते को सुचारू करवाया गया. गौरतलब है कि बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा को जिला कलेक्टर के आदेश पर जो कार्य करने को दिए जा रहे हैं उन सभी कार्य को तहसीलदार जगदीश बैरवा बैखूबी ईमानदारी तथा निष्पक्ष भाव से कर रहे हैं.
बिना कोई भेदभाव के वह किसी गलत कार्य को करने में इन्कार करते हैं जिसके चलते बानसूर विधानसभा में पहले ऐसे अधिकारी है जिनकी ईमानदारी व साफ छवि को देखते हुए जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने उनको सम्मानित भी किया है.