अलवर. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के समीप चित्रगुप्त छात्रावास में रविवार रात को शादी समारोह में से चोर पैसे और गहने का बैग लेकर फरार हो (Bag full of cash and jewellery stolen in Alwar) गए. इस मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली. सीसीटीवी कैमरे में दो लड़के और एक महिला नजर आ रही है.
सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का बैग पार करके छात्राबास से बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पीड़ित सौरभ सोनी ने बताया कि उसकी बहन काजल की शादी चित्रगुप्त छात्रावास में थी. उसकी मां पुष्पा ने बैग कुर्सी पर रख दिया और वो किसी काम में व्यस्त हो गईं. इसी बीच दो लड़के और एक महिला आई और बैग के पास घूमने लगे. महिला ने अपने शॉल से कुर्सी पर रखे बैग को छुपा लिया और उसके बाद दूसरे लड़के को बैग दे दिया. उसके बाद वो लड़का बैग लेकर फरार हो गया.
पढ़ें: दौसा में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सौरभ सोनी ने बताया की बैग में करीब डेढ़ लाख रुपए, 8 जोड़ी पायजेब, महिला की चटकी सहित कन्यादान में आए हुए पैसे रखे हुए थे. इस हिसाब से करीब ढाई से तीन लाख रुपए का कैश और सामान था. उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग लेकर बैग चुराने वाले गिरोह की तलाश शुरू की. सहायक उप निरीक्षक इलियास खान ने बताया कि थाने पर रात को सूचना मिली कि चित्रगुप्त छात्रावास में शादी समारोह से एक बैग चोरी हो गया है. इससे पहले भी मैरिज होम से कई बार बैग पार हो चुके हैं.
पढ़ें: अलवर में चोरों का आतंक, एक ही रात में कई घरों से सामान किया चोरी
अलवर पुलिस ने इस तरह से चोरी करने वाली कई गैंग को पकड़ा है. इनसे पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि आसपास के राज्यों की गैंग एक शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद उस शहर को छोड़ देती हैं. जिस सड़क मार्ग से यह गैंग गुजरती है, उस मार्ग पर पड़ने वाले सभी मैरिज गार्डन व शादी समारोह में यह लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. चोरी की घटनाओं में महिलाओं व बच्चों की मदद की जाती है. तीन से चार लोग ग्रुप बनाकर शादी में घुसते हैं और मौका पाकर पैसे व जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं. बाहर पहले से उनके अन्य साथी गाड़ियों में तैयार रहते हैं. जैसे ही गैंग के लोग सामान चोरी करते हैं, सभी साथी जगह छोड़ कर चले जाते हैं.