अलवर. जिले में एक ओर जहां पुलिस आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय जैसा माहौल बनाने में जुटी हुई है. वहीं, बानसूर में एक पुलिस महकमे में कार्यरत बाबू अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे है. इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को बानसूर के बाइपास रोड स्थित एक शराब के ठेके पर सिविल ड्रेस में पुलिस महकमे के बाबू की ओर से उत्पात मचाने और अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि वायरल वीडियो में बाबू डिम्पल यादव अपना रोब दिखाते हुए ठेके पर लोगों से मारपीट की और ठेके पर उपभोक्ता से बदसलूकी भी की. वायरल वीडियो दशहरे के दिन का बताया जा रहा है, जहां दशहरे मैदान के पास ही शराब का ठेका होने के कारण वहां लोगों का आवागमन ज्यादा था.
पढ़ें- भरतपुर में जलवा बिखेरेंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, 13 अक्टूबर को बैक-टू-बैक दो शो
बताया जा रहा है कि उत्पात मचाने वाला बाबू भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक विभाग में एलडीसी की पोस्ट पर कार्यरत है और बानसूर निवासी है. वहीं, शराब में धुत्त बाबू डिम्पल यादव ने शराब के ठेके पर पत्थर बाजी की और पास में खड़े बाईक वाहन में भी तोडफ़ोड़ की. लेकिन, पुलिस महकमे में होने की वजह से लोग उसको कुछ नहीं बोले. उधर, दूसरी ओर शराब के ठेके से महज 300 मीटर की दूरी पर बानसूर पुलिस जाप्ता तैनात था जो आवागमन को सुचारू कर रहा था और पुलिस ने हंगामे को आकर भी नहीं देखा क्योंकि उत्पाती बाबू पुलिस महकमे में कार्यरत था.
बानसूर थाने के एएसआई सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि डिम्पल यादव ने शराब के ठेकेदारों पर कीमत से ज्यादा वसूलने का मामला दर्ज करवाया गया है. जबकि शराब ठेके के कर्मचारीयों ने बाबू डिम्पल यादव पर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.