अलवर: जिले के रैणी क्षेत्र में सोमवार शाम को एक परिवार में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब भतीजे की बारात में जा रहे चाचा की एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.अस्पताल में लाते समय उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद बारात में हंसी-खुशी का माहौल एक ही पल में गमगीन हो गया.
सदर थाने के थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि मृतक लोकेश(42) निवासी रैणी है. उसके बड़े भाई विनोद ने बताया कि मृतक लोकेश सोमवार शाम 7:30 बजे अपने भतीजे की बारात में मुंडिया खेड़ा जा रहे थे. बारात स्थल से 2 किलोमीटर पहले वह बस से उतरकर पानी की बोतल लेने गया. पानी लेकर वापस आते समय उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
पढ़ें: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, 1 युवक की 10 दिन बाद थी शादी, कार्ड देकर लौट रहे थे घर
परिजन घायल को लेकर अलवर के जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रात ज्यादा होने पर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. विनोद ने बताया कि मृतक लोकेश मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.