भिवाड़ी (अलवर). जिले के चोपानकी थाना पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय एटीएम लूट गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना खुर्शीद पुत्र मदारी निवासी हरियाणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि खुर्शीद पश्चिम बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, असम, उत्तर प्रदेश सहित करीब 6 राज्यों में एटीएम उखाड़ने की वारदात को अंजाम दे चुका है.
पुलिस के अनुसार खुर्शीद तिजारा थाना का 2 हजार का इनामी बदमाश है. पुलिस ने बताया कि खुर्शीद 2 महीने पहले असम से 42 लाख रुपए से भरा हुआ एटीएम गैस कटर की सहायता से उखाड़ चुका है. साथ ही हरियाणा के पलवल से खुर्शीद गैस कटर की सहायता से करीब 32 लाख की नकदी से भरे हुए एटीएम बूथ को काट चुका है. 2014 में शेखपुर स्थित बैंक के एटीएम को उखाड़ने की वारदात को भी अंजाम दे चुका है.
पढ़ें- Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वे पहले एटीएम उखाड़ने वाले गिरोह असलम उर्फ चिल्लू और कर्ण पंडित गैंग का 2012 में सक्रिय सदस्य रह चुका है और अब वह स्वंय का गिरोह चला रहा है, जिसमें खुर्शीद के रिश्तेदार सहयोग करते हैं. फिलहाल, पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने तलाशी में एक लोडेड कट्टे को भी जप्त किया है.