ETV Bharat / state

कांग्रेस पर भड़के अरुण सिंह, गहलोत सरकार को बताया नकारा और निकम्मी...पूनिया बोले- भ्रष्टाचारियों पर चलाएंगे बुलडोजर - Satish Poonia Kekri Public Meeting

अलवर के बहरोड़ में रविवार को आयोजित हुई बीजेपी की जन आक्रोश रैली में (Arun Singh in Behror) अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को नकारा और निकम्मी बताया. वहीं, केकड़ी में पूनिया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का कोई असर नहीं है. सरकार को भीड़ जुटाने के लिए फिल्मी कलाकारों को बुलाना पड़ रहा है.

Arun Singh in Behror
बहरोड़ में सभा के दौरान अरुण सिंह
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 7:37 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बीजेपी की बहरोड़ में आयोजित हुई जन आक्रोश रैली में राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह भी शामिल हुए, जहां पर उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. अरुण सिंह ने बताया कि पिछले 4 साल में (Four Years of Gehlot Government) राजस्थान का जो हाल हुआ है, वह राजस्थान की जनता पूरी तरह जानती है. राजस्थान में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है.

महिलाओं पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं, पुजारियों को मारा जाता है. प्रदेश संभालने में गहलोत सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. राजस्थान की जनता ने जो विश्वास गहलोत सरकार पर जताया था, वह पूरा नहीं हुआ है और आने वाले समय में 2023 के चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से (Rajasthan Mission 2023) बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं, राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए अरुण सिंह ने कहा 4 साल पहले अलवर की भूमि से उन्होंने किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी, उसी मैदान में वह फिर राजस्थान के लोगों को संबोधित करेंगे.

पढ़ें : Bharat Jodo Yatra : गहलोत सरकार से राजस्थान की जनता त्रस्त, अगले चुनाव में उखाड़ फेंकेगी - अरुण सिंह

राहुल गांधी किस बात को लेकर जनता से भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. 4 साल बीत जाने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ (BJP Targets Gehlot Government) नहीं हुआ है. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सब एकजुट हो जाएं और 2023 की तैयारी करें, ताकि गहलोत सरकार को उखाड़ कर फेंक सकें. इस दौरान बीजेपी के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

केकड़ी में गरजे पूनिया, जमकर साधा निशाना : राजस्थान में कांग्रेस सरकार को निकम्मा, नकारा और भ्रष्ट करार देते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने रविवार को (Satish Poonia Kekri Public Meeting) केकड़ी में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शेगी नहीं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा. सतीश पूनिया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में कहा कि इस यात्रा का कोई असर नहीं है. सरकार को इस यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए फिल्मी कलाकारों को बुलाना पड़ रहा है.

Satish Poonia Kekri Public Meeting
केकड़ी में गरजे पूनिया...

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछले चार साल में किसानों और युवाओं से झूठे वादे कर वादाखिलाफी की है. राजस्थान में अपराध शीर्ष पर है, अपराधी बैखोफ हैं. प्रदेश में कहीं भी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. राजस्थान में रोजाना 17 बलात्कार और 7 हत्या की घटनाएं हो रही हैं. कांग्रेस सरकार ने पिछले 60 साल में देश में लोगों को जाति, धर्म और मजहब के नाम पर लड़ा कर वोट हासिल किया है. सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए पूनिया ने कहा कि राजस्थान जैसे धर्मनिरपेक्ष राज्य में जहां रामनवमी पर जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाती है. वहीं, कोटा में पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठन की ओर से सर तन से जुदा के नारे लगाए जाते हैं. जिसके चलते ही उदयपुर जैसी घटना होती है.

पढे़ं : 2023 में सरकार रिपीट के दावे पर पूनिया का पलटवार, बोले- कांग्रेस देख रही मुंगेरी लाल के हसीन सपने

पूनिया ने आगे कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह से विफल रही है और यह सरकार वादाखिलाफी और झूठ बोलने में अव्वल है. वादाखिलाफी और झूठे वादों से प्रदेश के किसान, युवा बेरोजगार, व्यापारी सहित सभी वर्ग आक्रोशित हैं, जो 2023 में कांग्रेस की हमेशा के लिए विदाई करने को अभी से तैयार बैठे हैं. पूनिया ने कहा कि केकड़ी से ही कांग्रेस की हेकड़ी निकलेगी. भाजपा सरकार 2023 में 175 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.

बहरोड़ (अलवर). बीजेपी की बहरोड़ में आयोजित हुई जन आक्रोश रैली में राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह भी शामिल हुए, जहां पर उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. अरुण सिंह ने बताया कि पिछले 4 साल में (Four Years of Gehlot Government) राजस्थान का जो हाल हुआ है, वह राजस्थान की जनता पूरी तरह जानती है. राजस्थान में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है.

महिलाओं पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं, पुजारियों को मारा जाता है. प्रदेश संभालने में गहलोत सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. राजस्थान की जनता ने जो विश्वास गहलोत सरकार पर जताया था, वह पूरा नहीं हुआ है और आने वाले समय में 2023 के चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से (Rajasthan Mission 2023) बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं, राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए अरुण सिंह ने कहा 4 साल पहले अलवर की भूमि से उन्होंने किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी, उसी मैदान में वह फिर राजस्थान के लोगों को संबोधित करेंगे.

पढ़ें : Bharat Jodo Yatra : गहलोत सरकार से राजस्थान की जनता त्रस्त, अगले चुनाव में उखाड़ फेंकेगी - अरुण सिंह

राहुल गांधी किस बात को लेकर जनता से भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. 4 साल बीत जाने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ (BJP Targets Gehlot Government) नहीं हुआ है. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सब एकजुट हो जाएं और 2023 की तैयारी करें, ताकि गहलोत सरकार को उखाड़ कर फेंक सकें. इस दौरान बीजेपी के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

केकड़ी में गरजे पूनिया, जमकर साधा निशाना : राजस्थान में कांग्रेस सरकार को निकम्मा, नकारा और भ्रष्ट करार देते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने रविवार को (Satish Poonia Kekri Public Meeting) केकड़ी में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शेगी नहीं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा. सतीश पूनिया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में कहा कि इस यात्रा का कोई असर नहीं है. सरकार को इस यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए फिल्मी कलाकारों को बुलाना पड़ रहा है.

Satish Poonia Kekri Public Meeting
केकड़ी में गरजे पूनिया...

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछले चार साल में किसानों और युवाओं से झूठे वादे कर वादाखिलाफी की है. राजस्थान में अपराध शीर्ष पर है, अपराधी बैखोफ हैं. प्रदेश में कहीं भी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. राजस्थान में रोजाना 17 बलात्कार और 7 हत्या की घटनाएं हो रही हैं. कांग्रेस सरकार ने पिछले 60 साल में देश में लोगों को जाति, धर्म और मजहब के नाम पर लड़ा कर वोट हासिल किया है. सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए पूनिया ने कहा कि राजस्थान जैसे धर्मनिरपेक्ष राज्य में जहां रामनवमी पर जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाती है. वहीं, कोटा में पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठन की ओर से सर तन से जुदा के नारे लगाए जाते हैं. जिसके चलते ही उदयपुर जैसी घटना होती है.

पढे़ं : 2023 में सरकार रिपीट के दावे पर पूनिया का पलटवार, बोले- कांग्रेस देख रही मुंगेरी लाल के हसीन सपने

पूनिया ने आगे कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह से विफल रही है और यह सरकार वादाखिलाफी और झूठ बोलने में अव्वल है. वादाखिलाफी और झूठे वादों से प्रदेश के किसान, युवा बेरोजगार, व्यापारी सहित सभी वर्ग आक्रोशित हैं, जो 2023 में कांग्रेस की हमेशा के लिए विदाई करने को अभी से तैयार बैठे हैं. पूनिया ने कहा कि केकड़ी से ही कांग्रेस की हेकड़ी निकलेगी. भाजपा सरकार 2023 में 175 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.

Last Updated : Dec 18, 2022, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.