ETV Bharat / state

एप गुरु इमरान खान करेंगे अमेरिका में पढ़ाई, पीएम भी कर चुके हैं जिक्र - ETV Bharat Rajasthan News

इस बार अंतरराष्ट्रीय शिक्षक फैलोशिप के लिए अलवर के शिक्षक इमरान खान सहित देश के 4 शिक्षकों का चयन हुआ (APP Guru Imran Khan selected for fellowship) है. इमरान खान ने बताया कि पूरी दुनिया से 50 शिक्षकों का चयन होता है, जो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हैं. इसमें भारत से 4 शिक्षकों का चयन हुआ है. सभी शिक्षक अगस्त से दिसंबर 2023 अमेरिका में रहकर पढ़ाई करेंगे.

APP Guru Imran Khan selected for fellowship, to study in America next year
एप गुरु इमरान खान करेंगे अमेरिका में पढ़ाई, पीएम भी कर चुके हैं जिक्र
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 8:12 PM IST

अलवर. देश के लिए 100 से ज्यादा शिक्षा से जुड़े हुए मोबाइल एप बनाने वाले एप गुरु इमरान खान अब अमेरिका में पढ़ाई करेंगे. अंतरराष्ट्रीय शिक्षक फैलोशिप के तहत इमरान खान का चयन हुआ (International teacher fellowship to Imran Khan) है. फुलब्राइट डिस्टिंग्विश अवार्ड इन टीचिंग प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल टीचर्स फैलोशिप के लिए देश के चार शिक्षकों का चयन हुआ है. इसमें अलवर के इमरान खान भी शामिल हैं.

इमरान खान ने बताया कि वे अगस्त से दिसंबर 2023 तक अमेरिकी विश्वविद्यालय में शिक्षण से संबंधित प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. उनके साथ देश के तीन अन्य शिक्षक भी अमेरिका जाएंगे. इसमें तेलंगाना, केरल व उत्तर प्रदेश के एक-एक शिक्षक शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट का सारा खर्च अमेरिकी सरकार उठाएगी. इमरान ने बताया कि यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन की तरफ से पूर्व सीनेटर विलियम फुलब्राइट के सम्मान में फुलब्राइट फैलोशिप कार्यक्रम चलाया जाता है. इसके तहत पूरी दुनिया से शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करने वाले 50 शिक्षकों का चयन किया जाता है.

पढ़ें: Exclusive: APP गुरु इमरान खान ने कहा- देश में पर्याप्त संसाधन, अब अपना सिस्टम तैयार करने की जरूरत

साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में इमरान का जिक्र करते हुए कहा था कि मेरा भारत इमरान में बसता है. उसके बाद से पूरी दुनिया में इमरान खान चर्चा में आए. अलवर की एक संस्कृत स्कूल के एक साधारण से टीचर इमरान खान अब तक 100 से ज्यादा मोबाइल एप तैयार कर चुके हैं. भारत के अलावा मॉरीशस सरकार के लिए एक एजुकेशन एप बनाया है. इसके अलावा एनसीईआरटी व अन्य सरकारी संस्थाओं के लिए भी उन्होंने कई मोबाइल एप तैयार किए हैं. उनको लाखों युवा सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करते हैं. कोरोना काल में उनके मोबाइल एप से लाखों युवाओं ने घर बैठ कर पढ़ाई की व सरकारी नौकरी प्राप्त की. उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार, जमुनालाल बजाज पुरस्कार और अन्य कई बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं.

अलवर. देश के लिए 100 से ज्यादा शिक्षा से जुड़े हुए मोबाइल एप बनाने वाले एप गुरु इमरान खान अब अमेरिका में पढ़ाई करेंगे. अंतरराष्ट्रीय शिक्षक फैलोशिप के तहत इमरान खान का चयन हुआ (International teacher fellowship to Imran Khan) है. फुलब्राइट डिस्टिंग्विश अवार्ड इन टीचिंग प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल टीचर्स फैलोशिप के लिए देश के चार शिक्षकों का चयन हुआ है. इसमें अलवर के इमरान खान भी शामिल हैं.

इमरान खान ने बताया कि वे अगस्त से दिसंबर 2023 तक अमेरिकी विश्वविद्यालय में शिक्षण से संबंधित प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. उनके साथ देश के तीन अन्य शिक्षक भी अमेरिका जाएंगे. इसमें तेलंगाना, केरल व उत्तर प्रदेश के एक-एक शिक्षक शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट का सारा खर्च अमेरिकी सरकार उठाएगी. इमरान ने बताया कि यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन की तरफ से पूर्व सीनेटर विलियम फुलब्राइट के सम्मान में फुलब्राइट फैलोशिप कार्यक्रम चलाया जाता है. इसके तहत पूरी दुनिया से शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करने वाले 50 शिक्षकों का चयन किया जाता है.

पढ़ें: Exclusive: APP गुरु इमरान खान ने कहा- देश में पर्याप्त संसाधन, अब अपना सिस्टम तैयार करने की जरूरत

साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में इमरान का जिक्र करते हुए कहा था कि मेरा भारत इमरान में बसता है. उसके बाद से पूरी दुनिया में इमरान खान चर्चा में आए. अलवर की एक संस्कृत स्कूल के एक साधारण से टीचर इमरान खान अब तक 100 से ज्यादा मोबाइल एप तैयार कर चुके हैं. भारत के अलावा मॉरीशस सरकार के लिए एक एजुकेशन एप बनाया है. इसके अलावा एनसीईआरटी व अन्य सरकारी संस्थाओं के लिए भी उन्होंने कई मोबाइल एप तैयार किए हैं. उनको लाखों युवा सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करते हैं. कोरोना काल में उनके मोबाइल एप से लाखों युवाओं ने घर बैठ कर पढ़ाई की व सरकारी नौकरी प्राप्त की. उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार, जमुनालाल बजाज पुरस्कार और अन्य कई बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.