बहरोड़. शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गांव जाट बहरोड़ में खालिस्तान जिंदाबाद लिख कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सौरव कुमार जाट बहरोड़ को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मनीष पुत्र सुरेश कुमार जाट ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया कि जाट बहरोड़ निवासी सौरव कुमार पुत्र मांगे राम मेघवाल का फेसबुक पर अकाउंट बना हुआ है.
सौरव ने कुछ दिन पहले फेसबुक आईडी पर खालिस्तान जिंदाबाद (Anti National Post on Social Media in Behror) लिख कर पोस्ट कर दी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद बुधवार को आरोपी सौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने धर्म विशेष को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर पूरा मामला क्या है.
पढ़ें : अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पढ़ें : Alwar ACB Action: खेड़ली बिजली विभाग के दो तकनीकी सहायक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, धर्म विशेष के खिलाफ अपमान जनक पोस्ट करने व खालिस्तान एजेंडे के अनुसार (Arrested for Anti National Activity in Alwar) देश विरोधी पोस्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.