ETV Bharat / state

अलवर: राजगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मनाया गया वार्षिकोत्सव

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 1:22 PM IST

राजगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया.

Rajgarh news, alwar news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
धूमधाम से विद्यालय का मना वार्षिकोत्सव

राजगढ़ (अलवर). राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मीणा ने कार्यक्रम के दौरान स्कूल के लिए दो कक्षा के निर्माण की घोषणा की.

धूमधाम से विद्यालय का मना वार्षिकोत्सव

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा और विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा रहे. मुख्य अतिथि विधायक कांति प्रसाद मीणा ने संबोधन में कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही अच्छे संस्कार भी देने चाहिए. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय के लिए दो कक्षाओं की निर्माण करवाने की घोषणा की. साथ ही विद्यालय में पेयजल आपूर्ति के लिए एक हैंड पंप लगवाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि विद्यालय में रिक्त पड़े सभी विषयों के अध्यापकों के पद जल्दी ही भरे जाएंगे.

यह भी पढ़ें. अलवर में फिर हुआ भीड़तंत्र हावी, गौतस्करों को पीटा

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया. इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी और देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम के अंत में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर विदाई दी गई.

राजगढ़ (अलवर). राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मीणा ने कार्यक्रम के दौरान स्कूल के लिए दो कक्षा के निर्माण की घोषणा की.

धूमधाम से विद्यालय का मना वार्षिकोत्सव

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा और विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा रहे. मुख्य अतिथि विधायक कांति प्रसाद मीणा ने संबोधन में कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही अच्छे संस्कार भी देने चाहिए. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय के लिए दो कक्षाओं की निर्माण करवाने की घोषणा की. साथ ही विद्यालय में पेयजल आपूर्ति के लिए एक हैंड पंप लगवाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि विद्यालय में रिक्त पड़े सभी विषयों के अध्यापकों के पद जल्दी ही भरे जाएंगे.

यह भी पढ़ें. अलवर में फिर हुआ भीड़तंत्र हावी, गौतस्करों को पीटा

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया. इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी और देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम के अंत में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर विदाई दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.