अलवर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामबास, गोविंदगढ़ के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार का स्थानांतरण होने पर सोमवार को गुस्साए छात्र छात्राएं सड़कों पर उतर आए और स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की. गुस्साए छात्र छात्राओं और ग्रामीण मंगलवार को भी स्कूल पहुंचे. इसके बाद गेट पर ताला जड़ दिया और प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीण और छात्राओं ने प्रधानाचार्य के तबादले को निरस्त करने की मांग की. सूचना पर मौके पर पहुंचे गोविंदगढ़ तहसीलदार सुरेश चंद्र शर्मा ने ग्रामीण और छात्राओं से समझाइश की. प्रधानाचार्य ने तबादले को निरस्त करने के प्रयास की बात कहकर स्कूल गेट पर लगे ताले को खुलवाया.
इसके बाद सभी स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राएं स्कूल के अंदर जा सके. जानकारी के अनुसार गोविंदगढ़ कस्बे के समीपवर्ती रामबास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य का विभागीय स्थानांतरण जालौर हो जाने से गुस्साए छात्र छात्राओं ने सोमवार को स्कूल का गेट बंद कर प्रदर्शन किया. प्रधानाचार्य के स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग पर करीब 4 घंटे तक छात्राएं गेट बंद कर सड़क पर बैठी रही स्थानांतरण निरस्त नहीं करने पर छात्राओं ने टीसी कटवाने की चेतावनी दी है. छात्राओं का कहना है कि प्राचार्य ने यहां आने पर स्कूल की दशा सुधार दी और शिक्षा में काफी बदलाव लाया गया छात्राओं का कहना है कि अगर विभाग उनकी मांगों को नहीं मानता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.