अलवर. जिले के एमआईए थाना क्षेत्र स्थित एक तेल फैक्ट्री में टैंक की सफाई करते समय गैस बनने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो मजदूरों की हालत गंभीर है. अचेत मजदूरों को एमआईए के इएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक के शव को राजीव गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
टैंक की सफाई के लिए उतरे थेः हेड कांस्टेबल रणसिंह ने बताया कि मृतक नीरज पुत्र डोरीलाल निवासी दाहबा जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वहीं, घायल युवक सुनील कुमार पुत्र जगमोहन निवासी अकबरपुर जिला कानपुर देहात यूपी और बेचन चौपाल पुत्र सुमन चौपाल निवासी समस्तीपुर बिहार का उपचार जारी है. उन्होंने बताया कि श्रमिक अरूण नाम के ठेकेदार के पास कार्यरत थे. हेड कांन्स्टेबल ने बताया कि एमआईए थाना क्षेत्र में पुरानी तेल मिल है. इसमें सरसों का तेल बनाया जाता है. इसी में टैंक बना हुआ है, जिसकी समय-समय पर सफाई होती है. इसी के तहत शुक्रवार को टैंक की सफाई के लिए एक के बाद एक 3 मजदूर टैंक में उतरे थे.
इस दौरान टैंक में गैस बन गई, जिससे सफाई के लिए उतरे मजदूर अचेत हो गए. काफी देर तक कोई आवाज नहीं आने पर टैंक में जाकर देखा गया तो तीनों अचेत पड़े थे, जिन्हें ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में एक शख्स को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो गंभीर मजदूरों का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को राजीव गांधी अस्पताल में रखवा दिया गया है व परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शव को शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.