अलवर. शहर के चूड़ी मार्केट में आए दिन लगने वाली आग का मुख्य कारण अतिक्रमण और अवैध निर्माण है. चूड़ी मार्केट में जगह-जगह लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है. इसके साथ ही चूड़ी मार्केट में दर्जनों कांपलेक्स बने हुए हैं. जिनके पास ना तो फायर की एनओसी है, ना ही निर्माण की अनुमति है. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करते हुए यहां पर काम चल रहा है. जिसका नतीजा आए दिन देखने को मिलता है. साल 2013 में भी चूड़ी मार्केट में भीषण आग लगी थी, उसमें भी करोड़ों के माल का नुकसान हुआ था.
चूड़ी मार्केट में दो बार लग चुकी है भीषण आग
अलवर का चूड़ी मार्केट हादसों का गढ़ बनता जा रहा है. अलवर के इस बाजार में एक हजार से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकानें हैं. बाजार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं. हाल ही में चूड़ी मार्केट की 10 से 15 दुकानों में भीषण आग लगी और भारी नुकसान हुआ. इससे पहले भी साल 2013 में जैन आर्ट की दुकान में आग लगी थी. जो रिद्धि सिद्धि कंपलेक्स में है. उस दौरान भी आसपास की कई दुकानें जलकर खाक हो गई थींं. इसके अलावा कई बार आग की छोटी-मोटी घटनाएं होती रही हैं. इन घटनाओं का मुख्य कारण चूड़ी मार्केट क्षेत्र में होने वाला अतिक्रमण व अवैध निर्माण है. जगह-जगह व्यापारियों व दुकानदारों ने मार्केट में अतिक्रमण कर लिया है. साथ ही प्रशासन की अनुमति के बिना ही अवैध निर्माण कर लिये हैं.
पढ़ें- अलवर: वाहन चोरी के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार, पांच दो-पहिया वाहन जब्त
मार्केट के सभी आठ रास्तों पर अतिक्रमण
चूड़ी मार्केट में आने-जाने के आठ रास्ते हैं. सभी पर अतिक्रमण है. आठ सौ से अधिक रेहड़ी पटरी की दुकानें चूड़ी मार्केट क्षेत्र में लगी हुई हैं. जो दुकानदार यहां स्थापित हो जाते हैं वे भी अस्थाई अतिक्रमण कर बैठे हैं. नगर परिषद की तरफ से चूड़ी मार्केट में अतिक्रमण हटाने के प्रयास भी किए गए. लेकिन प्रशासन और व्यापारियों के बीच खासा विवाद हुआ. कुछ लोगों द्वारा प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों पर पत्थर भी बरसाए गए. जब भी प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है, व्यापारियों द्वारा प्रशासन का विरोध शुरू कर दिया जाता है. जिसके चलते अवैध अतिक्रमण पर कब्जे की कार्रवाई रोक दी जाती है.
स्थानीय व्यापारी भी अतिक्रमण से परेशान
अवैध अतिक्रमण से चूड़ी मार्केट के दुकानदार खुद खासे परेशान हैं. व्यापारी इस संबंध में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण का कोई समाधान नहीं हुआ. चूड़ी मार्केट बाजार में लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है. बाजार में जगह-जगह व्यापारियों ने तख्त और लोहे के जाल लगा रखे हैं। इसके अलावा ऊपर की तरफ तिरपाल लगे हुए हैं.