ETV Bharat / state

अलवर: ड्राइविंंग सीखने गया युवक लापता, आरोपी ने कपड़े-मोबाइल लौटाए

जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत रक्षाबंधन के दिन खानपुर कला गांव से ट्रक ड्राइविंंग सिखाने ले गए युवक का तीन दिन से कुछ पता नहीं चल रहा है. युवक को साथ ले गए आरोपी ने युवक की मां को बेटे के कपड़े, जूते और मोबाइल लौटा दिए और कहा कि बेटा भी आ जाएगा. महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

The youth went missing to learn driving
ड्राइविंंग सीखने गया युवक लापता
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 1:42 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत रक्षाबंधन के दिन खानपुर कला गांव से युवक को ट्रक ड्राइविंंग सिखाने ले गए युवक का तीन दिन से कुछ पता नहीं चल रहा है. लापता युवक की मां ने बताया जा रहा है कि गांव का ही विशेष जाति का युवक उसे अपने साथ ट्रक पर ले गया था. 6 तारीख को आरोपी युवक लौटा और महिला के बेटे का जूता और मोबाइल देकर कहा कि उसका बेटा भी जल्द ही आ जाएगा लेकिन वह नहीं लौटा. लापता युवक की मां ने मामले की शिकायत थाने में की है.

ड्राइविंंग सीखने गया युवक लापता

अलवर जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत एक बेवा अपने 20 साल के बेटे लिए न्याय की गुहार लगा रही है. तीन दिन पहले मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है. विधवा महिला के बेटे राजा को ट्रक ड्राइविंंग सिखाने के नाम पर उसी गांव की विशेष जाति समुदाय का युवक साथ ले गया था. 6 अगस्त को युवक ने विधवा महिला को फोन कर बेटे राजा की तबीयत खराब होने की बात कहकर वापस लाने के लिए कह था, लेकिन राजा अभी तक नहीं लौटा है.

यह भी पढ़ें : जयपुर : पुलिस ने गोवंश से भरा एक कंटेनर पकड़ा, 35 गोवंश मिले मृत

आरापी युवक ने विधवा के बेटे राजा के कपड़े और मोबाइल लौटाए और कहा कि उसका बेटा जल्द ही आ जाएगा. विधवा महिला की एक बेटी और एक बेटा ही उसका सहारा है। शाम तक बेटा नहीं लौटने पर महिला और गांव के अन्य लोगों ने 6 अगस्त को थाना रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बावजूद युवक का पता नहीं चला है. इसपर महिला और ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर बेटे को खोजने की मांग की. इस बारे में रामगढ़ थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीन दिन पूर्व ही रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। टीमें गठित की गई हैं और शीघ्र ही उसे तलाश कर लिया जाएगा. आरोपी युवक की भी तलाश की जा रही है.

अलवर. जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत रक्षाबंधन के दिन खानपुर कला गांव से युवक को ट्रक ड्राइविंंग सिखाने ले गए युवक का तीन दिन से कुछ पता नहीं चल रहा है. लापता युवक की मां ने बताया जा रहा है कि गांव का ही विशेष जाति का युवक उसे अपने साथ ट्रक पर ले गया था. 6 तारीख को आरोपी युवक लौटा और महिला के बेटे का जूता और मोबाइल देकर कहा कि उसका बेटा भी जल्द ही आ जाएगा लेकिन वह नहीं लौटा. लापता युवक की मां ने मामले की शिकायत थाने में की है.

ड्राइविंंग सीखने गया युवक लापता

अलवर जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत एक बेवा अपने 20 साल के बेटे लिए न्याय की गुहार लगा रही है. तीन दिन पहले मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है. विधवा महिला के बेटे राजा को ट्रक ड्राइविंंग सिखाने के नाम पर उसी गांव की विशेष जाति समुदाय का युवक साथ ले गया था. 6 अगस्त को युवक ने विधवा महिला को फोन कर बेटे राजा की तबीयत खराब होने की बात कहकर वापस लाने के लिए कह था, लेकिन राजा अभी तक नहीं लौटा है.

यह भी पढ़ें : जयपुर : पुलिस ने गोवंश से भरा एक कंटेनर पकड़ा, 35 गोवंश मिले मृत

आरापी युवक ने विधवा के बेटे राजा के कपड़े और मोबाइल लौटाए और कहा कि उसका बेटा जल्द ही आ जाएगा. विधवा महिला की एक बेटी और एक बेटा ही उसका सहारा है। शाम तक बेटा नहीं लौटने पर महिला और गांव के अन्य लोगों ने 6 अगस्त को थाना रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बावजूद युवक का पता नहीं चला है. इसपर महिला और ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर बेटे को खोजने की मांग की. इस बारे में रामगढ़ थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीन दिन पूर्व ही रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। टीमें गठित की गई हैं और शीघ्र ही उसे तलाश कर लिया जाएगा. आरोपी युवक की भी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.