राजगढ़ (अलवर). उपखंड क्षेत्र के डाबला मेव गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 64वीं ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी (11 वर्षीय छात्र-छात्रा) क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. क्रीड़ा प्रतियोगिता में 30 विद्यालय के करीब दो सौ पचास छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ के विधायक जौहरीलाल मीना ने कहा कि अध्यापक बालक-बालिकाओं में अच्छी शिक्षा-दीक्षा और अच्छे संस्कार पैदा करें. शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन करें. खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए. खेल के साथ पढ़ाई में भी अपना ध्यान रखें. खेल में हार-जीत होती रहती है. हारने वाले खिलाड़ी को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए उसे सफलता अवश्य मिलेगी.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि खेल में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करें, निष्पक्ष रूप से अपना निर्णय करें. उन्होंने डाबला मेव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराने का आश्वासन दिया. इससे पूर्व विधायक जौहरीलाल मीना और राजगढ़ पंचायत समिति के प्रधान महंत जयराम दास स्वामी ने मार्चपास्ट की सलामी लेकर झण्डारोहण और खेल की घोषणा कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पलवा सरपंच धोली देवी गुर्जर ने की.
पढ़ें- अलवर के बानसूर न्यायालय परिसर में सरकार के खिलाफ सद्बुद्धि यज्ञ कर अभिभाषक संघ ने निकाला रैली
वहीं, कार्यक्रम में प्रतियोगिता के संयोजक बद्री प्रसाद मीना ने कहा कि प्रतियोगिता में ब्लॉक की तीस टीमों के करीब दो सौ पचास छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि महंत जयराम दास स्वामी, एसीबीईओ भूपसिंह, मुकेश कुमार मीना, सहायक अभियन्ता नरेन्द्र कुमार जांगिड, कांग्रेस शैक्षिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेशचंद शर्मा, पंचायत राज कर्मचारी संघ उपशाखा राजगढ़ के अध्यक्ष गोपीराम मीना, डॉ. छाजूराम मीना, पीईईओ बनवारीलाल चौधरी ने अपने विचार रखे. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.