ETV Bharat / state

अलवर आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, सरिस्का में हो रही है बाघों की साइटिंग

अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों की साइटिंग हो रही है. जिससे काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. वहीं बाघ की साइटिंग से पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं. सरिस्का में आने वाले समय में पर्यटक बढ़ने की संभावना है. अलवर सरिस्का में हो रही है बाघों की साइटिंग

अलवर सरिस्का में हो रही है बाघों की साइटिंग, Alwar Sariska is getting tiger sighting, सरिस्का टाइगर रिजर्व, अलवर न्यूज, Tigers reserve sariska, alwar news
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 8:37 AM IST

अलवर. सरिस्का बाघ अभ्यारण्य घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, हमेशा बाघों की मौत के चलते विवादों में रहने वाली सरिस्का में इन दिनों बाघ की साइटिंग हो रही है. इससे यहां आने वाले पर्यटक खासे खुश नजर आ रहे हैं. इसलिए पर्यटन सीजन में सरिस्का में काफी पर्यटक आने की उम्मीद है.

सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघ की साइटिंग शुरू

बता दें कि 886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले सरिस्का को बाघों के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है. यहां इस समय 11 बाघ और बाघिन हैं. सरिस्का देशभर में अपनी अलग पहचान रखता है. यहां देसी पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटक भी काफी संख्या में घूमने के लिए आते हैं. वहीं लंबे समय से बाघों की मौत के चलते सरिस्का विवादों में रहा है. लेकिन इस बार पर्यटन सीजन की शुरुआत से ही यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों की साइटिंग हो रही है. इससे सरिस्का में आने वाले पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं.

यह भी पढे़ं.अलवरः फेस्टिवल सीजन ने व्यापरियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान...बाजारों में देखने को मिल रही रौनक

साथ ही दिनोंदिन पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है. सरिस्का में कुल पांच जोन है. 1 अक्टूबर से सभी जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पहली बार गर्मियों में भी सरिस्का को पर्यटकों के लिए खोला गया था. लेकिन उस समय केवल 1 जोन में पर्यटकों को जाने की अनुमति थी. जानकारी के अनुसार सरिस्का में इस समय 11 बाघ और बाघिन हैं. इसमें ज्यादातर बाघ उम्र दराज हो चुके हैं. एक बाघ एसटी 6 लंबे समय से बीमार है. बीमार बाघ के इलाज के लिए जयपुर से चिकित्सकों को बुलाया गया है.

यह भी पढे़ं.खबर का असर : 4 साल बाद चिकित्सा मंत्रालय में भगवान गणेश होंगे स्थापित, आदेश जारी

वहीं सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि बाघ एसटी 6 की पूंछ के पास घाव की सघन मॉनिटरिंग कराई जा रही है. मॉनिटरिंग के लिए बाघ के क्षेत्र में कैमरे भी लगाए गए हैं. बाघ पर कैमरे और वन कर्मियों की मदद से रात-दिन नजर रखी जा रही है. जयपुर से आए चिकित्सकों की सलाह के बाद बाघ को ट्रेंकुलाइज किया जाए या नहीं इस पर फैसला लिया जाएगा.

अलवर. सरिस्का बाघ अभ्यारण्य घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, हमेशा बाघों की मौत के चलते विवादों में रहने वाली सरिस्का में इन दिनों बाघ की साइटिंग हो रही है. इससे यहां आने वाले पर्यटक खासे खुश नजर आ रहे हैं. इसलिए पर्यटन सीजन में सरिस्का में काफी पर्यटक आने की उम्मीद है.

सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघ की साइटिंग शुरू

बता दें कि 886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले सरिस्का को बाघों के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है. यहां इस समय 11 बाघ और बाघिन हैं. सरिस्का देशभर में अपनी अलग पहचान रखता है. यहां देसी पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटक भी काफी संख्या में घूमने के लिए आते हैं. वहीं लंबे समय से बाघों की मौत के चलते सरिस्का विवादों में रहा है. लेकिन इस बार पर्यटन सीजन की शुरुआत से ही यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों की साइटिंग हो रही है. इससे सरिस्का में आने वाले पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं.

यह भी पढे़ं.अलवरः फेस्टिवल सीजन ने व्यापरियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान...बाजारों में देखने को मिल रही रौनक

साथ ही दिनोंदिन पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है. सरिस्का में कुल पांच जोन है. 1 अक्टूबर से सभी जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पहली बार गर्मियों में भी सरिस्का को पर्यटकों के लिए खोला गया था. लेकिन उस समय केवल 1 जोन में पर्यटकों को जाने की अनुमति थी. जानकारी के अनुसार सरिस्का में इस समय 11 बाघ और बाघिन हैं. इसमें ज्यादातर बाघ उम्र दराज हो चुके हैं. एक बाघ एसटी 6 लंबे समय से बीमार है. बीमार बाघ के इलाज के लिए जयपुर से चिकित्सकों को बुलाया गया है.

यह भी पढे़ं.खबर का असर : 4 साल बाद चिकित्सा मंत्रालय में भगवान गणेश होंगे स्थापित, आदेश जारी

वहीं सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि बाघ एसटी 6 की पूंछ के पास घाव की सघन मॉनिटरिंग कराई जा रही है. मॉनिटरिंग के लिए बाघ के क्षेत्र में कैमरे भी लगाए गए हैं. बाघ पर कैमरे और वन कर्मियों की मदद से रात-दिन नजर रखी जा रही है. जयपुर से आए चिकित्सकों की सलाह के बाद बाघ को ट्रेंकुलाइज किया जाए या नहीं इस पर फैसला लिया जाएगा.

Intro:अलवर।
सरिस्का घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल हमेशा बाघों की मौत के चलते विवादों में रहने वाली सरिस्का में इन दिनों बाघ की साइटिंग हो रही है। इससे यहां आने वाले पर्यटक खासे खुश नजर आ रहे हैं। इसलिए पर्यटन सीजन में सरिस्का में काफी पर्यटक आने की उम्मीद है।


Body:886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले सरिस्का को बाघों के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है। यहां इस समय 11 बाघ व बाघिन इन है। सरिस्का देशभर में अपनी अलग पहचान रखता है। यहां देसी पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटक भी काफी संख्या में घूमने के लिए आते हैं। लंबे समय से बाघों की मौत के चलते सरिस्का विवादों में रहा है। लेकिन इस बार पर्यटन सीजन की शुरुआत से ही यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों की सेटिंग हो रही है। इससे सरिस्का में आने वाले पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं। तो वही दिनों दिन उनकी संख्या भी बढ़ रही है। सरिस्का में कुल पांच जोन है। 1 अक्टूबर से सभी जॉन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था। पहली बार गर्मियों में भी सरिस्का को पर्यटकों के लिए खोला गया था। लेकिन उस समय केवल 1 जॉन में पर्यटकों को को जाने की अनुमति थी।


Conclusion:सरिस्का में इस समय 11 बाघ व बाघिन है। इसमें ज्यादातर बाघ उम्र दराज हो चुके हैं। बाघ एसटी6 लंबे समय से बीमार है। उसकी पूंछ के पास एक घाव होने के कारण बाघ की मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है। बाघ के इलाज के लिए जयपुर से चिकित्सकों को बुलाया गया है। सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि बाघ एसटी6 की पूंछ के पास घाव की सगन मॉनिटरिंग कराई जा रही है। मॉनिटरिंग के लिए बाघ के क्षेत्र में कैमरे भी लगाए गए हैं। बाघ पर कैमरे व वन कर्मियों की मदद से रात-दिन नजर रखी जा रही है। जयपुर से आए चिकित्सकों की सलाह के बाद बाघ को ट्रेंकुलाइज करने व नहीं करने के निर्णय पर फैसला लिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.