अलवर. हमेशा विवादों में रहने वाले अलवर में रविवार को पुलिस ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पपला गुर्जर के खौफ को कम करने के लिए पपला गैंग के गिरफ्तार बदमाशों को कच्छा-बनियान में पैदल बहरोड़ कस्बे में घुमाया गया. इस दौरान उनको देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क पर जमा हो गए. वहीं पुलिस ने बदमाशों से बहरोड़ कस्बे में परेड भी कराई. अलवर में पहली बार पुलिस द्वारा इस तरह का कदम उठाया गया है.
बता दें कि 15 से 20 हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ एके-47 से फायरिंग करते हुए थाने के लॉकअप से हरियाणा के मोस्ट वांटेड बदमाश पपला गुर्जर को छुड़ा लिया था. इस घटना के बाद से लगातार बहरोड़ क्षेत्र में पपला गुर्जर का खौफ फैल गया था. वहीं कई व्यापारियों व लोगों को पपला गुजर के नाम से धमकी मिल चुकी थी. धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक बदमाश को कुछ दिन पहले गिरफ्तार भी किया था. उसने अलवर में रहने वाले एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं, उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके खुद को पपला गुर्जर बताया. इससे लगातार अलवर में आसपास क्षेत्र में पपला गुर्जर का खौफ बढ़ रहा था. लोग खासे डरे हुए थे तो वहीं पुलिस के सामने पपला गुर्जर बड़ी चुनौती बना हुआ था.
पढ़ें: पुलिस का बदला : पपला गुर्जर कांड में पकड़े गए बदमाशों का सड़कों पर निकाला जुलूस, देखें VIDEO
हालांकि पपला गुर्जर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार है. लेकिन इस मामले में अलवर पुलिस ने कई नामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो घटना के समय बहरोड़ थाने पर मौजूद थे. ऐसे में लगातार बहरोड़ क्षेत्र में फैल रहे पपला गुर्जर के खौफ को कम करने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की बहरोड़ में शिनाख्त परेड कराई. सभी बदमाशों को कच्छा-बनियान में पैदल बहरोड़ क्षेत्र में घुमाया गया. ऐसा अलवर पुलिस द्वारा पहली बार किया गया है.
पढ़ें: बसपा की बैठक में हंगामा, मारपीट तक जा पहुंची स्थिति
पुलिस के आला अधिकारियों की माने तो क्षेत्र में पपला गुर्जर के खौफ को कम करने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है. लगातार बहरोड़, भिवाड़ी, नीमराणा सहित आसपास क्षेत्र में बढ़ रहे क्राइम के ग्राफ से लोग खासे डरे हुए है. क्षेत्र में बदमाश बेखौफ ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बहरोड़ मामले में मुख्य आरोपी पपला गुर्जर अभी तक फरार है. ऐसे में पुलिस का पहली बार बहरोड़ में उठाया गया कदम ऐतिहासिक माना जा रहा है.