अलवर. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते देश के मौजूदा हालात काफी नाजुक बने हुए हैं. सरकार और प्रशासन आम जनता को इस महामारी से बचाने के लिए लोगों को जागरुक करने में लगा हुआ है. लेकिन इसी बीच कुछ असामाजिक तत्व लोगों में भ्रमक प्रचार व अफवाह फैलाने लगे हुए हैं. सोमवार को जिले की एनईबी थाना पुलिस ने एक ऐसे ही मामले में कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर भ्रमक प्रचार और अफवाह फैला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का भ्रामक और तथ्यहीन प्रचार ना डालें. अगर ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एनईबी थाने के हेड कांस्टेबल फतेह सिंह ने बताया कि, हमे सूचना मिली थी कि मुल्तान नगर दिवाकरी का रहने वाला अमर सिंह भाटी नाम का एक शख्स सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार और गलत अफवाह फैला रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस जब उसके घर पहुंची और मोबाइल चेक किया तो भ्रामक प्रचार और गलत अफवाह के मैसेज ग्रुप में डालने की बात सही पाई गई. उन्होंने बताया कि, सोशल मीडिया पर अमर सिंह भाटी ने एक मैसेज डाला था कि एक युवक अफ्रीका से आया था. वो अपनी पहचान छुपाकर अपने घर शालीमार सोसाइटी में रह रहा था और वह अब वहां से फरार हो गया है. इस बात की पुष्टि करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो ये खबर झूठी पाई गई.
पढ़ें- महामारी का समाधान निकलने तक बेहतर कल की स्थितियों पर विचार करना मुमकिन नहीं: सचिन पायलट
उसके बाद सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संबंधित झूठ फैलाने के मामले में पुलिस ने दिवाकरी निवासी अमर सिंह भाटी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, देश के वर्तमान हालात के चलते हुए सोशल मीडिया पर किसी तरह का भ्रामक और अफवाह फैलाने वाले संदेश न डालें और न ही किसी ग्रुप में किसी भी प्रकार के मैसेज को फॉरवर्ड करें.