अलवर. जिले की मुंडावर थाना पुलिस ने 3 अप्रैल 2020 की रात पेहल गांव में होटल कर्मचारियों पर जानलेवा हमले करने वाले कुख्यात सोनू गुर्जर गैंग के सरगना जोनी को गिरफ्तार किया है. इसी मामले में पुलिस पहले भी 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पढ़ें: जयपुर के विराटनगर में वन विभाग की टीम ने पैंथर को पकड़ा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि 3 अप्रैल को मुंडावर थाना क्षेत्र के पेहल गांव में स्थित होटल में रात को सो रहे कर्मचारियों पर कार में सवार बदमाशों ने लाठी-डंडों और पिस्तौल से फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था. इसमें एक होटल कर्मचारी को गोली लगी थी और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद आरोपी कार को मौके से कुछ ही दूरी पर छोड़कर फरार हो गए थे.
पढ़ें: जुलाई माह में शुरू होंगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं, सीएम गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश
थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा के मुताबिक मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर छोड़ी गई कार को जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पहले पुलिस ने कुख्यात सोनू गुर्जर गैंग से जुड़े और ततारपुर थाना इलाके के रहने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक अमर सिंह उर्फ मोनू पहलवान (पुत्र-लीलूराम, जाति-जाट उम्र-21 साल, निवासी- नांगल बावला गांव ) और धर्मेंद्र (पुत्र-गिर्राज, जाति-जाट, उम्र -21 साल, निवासी-नांगल बावला गांव ) को गिरफ्तार किया. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने ततारपुर थाना इलाके के ही रहने वाले जोनी कुमार (पुत्र-लीलूराम, जाति-जाट, उम्र- 20 साल, निवासी- नांगल बावला गांव) को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी कुख्यात बदमाश सोनू गुर्जर गैंग के सदस्य हैं.