बानसूर (अलवर). बानसूर पुलिस ने 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया (Alwar police arrested cow smugglers) है. ये गौ तस्कर चार वाहनों में 22 गोवंश को गोकशी के लिए ले जा रहे थे. इनके कब्जे से हथकढ़ शराब भी बरामद हुई है.
बानसूर थाना अधिकारी रविंद्र कविया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि 4 वाहनों में गौ तस्कर गायों को भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे हैं. जिस पर नाकाबंदी की गई और चार वाहनों समेत 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पुलिस 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पढ़ें: भरतपुर: कामां में 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर 1 गोवंश मुक्त, मामला दर्ज
थाना अधिकारी ने बताया कि नाकाबंदी कर गौ तस्करों के वाहन से एक जरिकन में कच्ची हथकढ़ शराब भी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी शाहिद, नासीर, इरसाद, आकीब, अजरूद्दीन, मौसम, शराफत, साहिल को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने आरोपियों को पीसी रिमांड पर भेजा दिया है. 2 दिन पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शेष पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.