ETV Bharat / state

अलवर: अपहरण, बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार - क्राइम न्यूज़

अलवर में पुलिस ने अपहरण, बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 3 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश जमशेद कुरैशी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ यूआईटी फेज थर्ड थाने में शिकायत की गई थी.

alwar police action, इनामी बदमाश गिरफ्तार
अलवर में इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 6:29 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने अपहरण, बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 3 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश जमशेद कुरैशी को गिरफ्तार किया है. हरियाणा पुलिस की सीआईए टीम के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है.

पढ़ें: धौलपुर: बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस का विशेष अभियान, बाइक सवारों और संदिग्ध लोगों से हुई पूछताछ

आरोपी के खिलाफ यूआईटी फेज थर्ड थाने में शिकायत की गई थी. 15 जुलाई 2018 को एक परिवादी ने यूआईटी फेज थर्ड थाना में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी की शादी थी, जिसे की जमशेद व अब्दुल ने हरियाणा पुलिस को बुलाकर रुकवा दी थी. इसके बाद पुलिस ने मेरी बेटी को नारी निकेतन भेज दिया. वहां से जमशेद व अब्दुल ने उसे फर्जी तरीके से छुड़ाकर अपने चंगुल में फंसाया और अपने साथ ले आए. दोनों आरोपियों ने उसके साथ गलत काम किया और अन्य लोगों से भी करवाया. साथ ही जान से मारने की भी धमकी देते रहे. ये बातें बेटी ने फोन पर बताई थी. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों ने बेटी को भिवाड़ी के फैक्ट्री एरिया में बंधक बनाकर रखा था. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई.

पढ़ें: धौलपुर: पुलिस टीम पर हमला कर कुख्यात बदमाश 'लुक्का' को छुड़ाने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरोपी को उनके परिजनों ने बेदखल कर रखा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ती जोशी के आदेश पर एक टीम गठित की गई. टीम ने आरोपी के सभी स्थानों की रेकी की. इस पर पुलिस ने लोकल मेवाती का वेश धारण कर पैदल चलते हुए आरोपी के हुलिए और ठिकानों को चिन्हित किया.

भिवाड़ी (अलवर). पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने अपहरण, बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 3 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश जमशेद कुरैशी को गिरफ्तार किया है. हरियाणा पुलिस की सीआईए टीम के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है.

पढ़ें: धौलपुर: बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस का विशेष अभियान, बाइक सवारों और संदिग्ध लोगों से हुई पूछताछ

आरोपी के खिलाफ यूआईटी फेज थर्ड थाने में शिकायत की गई थी. 15 जुलाई 2018 को एक परिवादी ने यूआईटी फेज थर्ड थाना में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी की शादी थी, जिसे की जमशेद व अब्दुल ने हरियाणा पुलिस को बुलाकर रुकवा दी थी. इसके बाद पुलिस ने मेरी बेटी को नारी निकेतन भेज दिया. वहां से जमशेद व अब्दुल ने उसे फर्जी तरीके से छुड़ाकर अपने चंगुल में फंसाया और अपने साथ ले आए. दोनों आरोपियों ने उसके साथ गलत काम किया और अन्य लोगों से भी करवाया. साथ ही जान से मारने की भी धमकी देते रहे. ये बातें बेटी ने फोन पर बताई थी. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों ने बेटी को भिवाड़ी के फैक्ट्री एरिया में बंधक बनाकर रखा था. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई.

पढ़ें: धौलपुर: पुलिस टीम पर हमला कर कुख्यात बदमाश 'लुक्का' को छुड़ाने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरोपी को उनके परिजनों ने बेदखल कर रखा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ती जोशी के आदेश पर एक टीम गठित की गई. टीम ने आरोपी के सभी स्थानों की रेकी की. इस पर पुलिस ने लोकल मेवाती का वेश धारण कर पैदल चलते हुए आरोपी के हुलिए और ठिकानों को चिन्हित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.